भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस काम के लिए रेलवे ने ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी से बचने में मदद मिलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, यह काम केवल एक दिन चलेगा, इसलिए 11 नवंबर को ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से एक ट्रेन गोरखपुर कैंट और नरकटियागंज से 11 नवंबर को चलने वाली 55048/55047 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 10 नवंबर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से 11 नवंबर को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 2 घंटे रोककर चलाई जाएगी। गोरखपुर से 11 नवंबर को चलने वाली 75106 गोरखपुर-थावे सवारी गाड़ी मार्ग में 30 मिनट रोककर चलाई जाएगी।
इन गाड़ियों का ठहराव पिपराइच स्टेशन पर नहीं रहेगा:
* नरकटियागंज से चलने वाली 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी
* थावे से चलने वाली 75105 थावे-गोरखपुर सवारी गाड़ी
* बढ़नी से चलने वाली 55040 बढ़नी-नरकटियागंज सवारी गाड़ी
* नरकटियागंज से चलने वाली 55039 नरकटियागंज-बढ़नी सवारी गाड़ी
* रक्सौल से चलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
* बरौनी से चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
* आनंद विहार से चलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
* बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि परेशानी से बचने से पहले प्रभावित ट्रेनों का शेड्यूल देखकर निकलें।

