Last Updated:August 05, 2025, 17:27 ISTGorakhpur Vikas Pradhikaran News : पॉम पैराडाइज के फ्लैट्स को लेकर लॉटरी GDA के सभागार में निकाली जाएगी. इसमें कुछ आवेदकों को भी बुलाया जाएगा, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे.गोरखपुर. यूपी का गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) एक बार फिर आवास योजना के तहत ऑफलाइन लॉटरी कराने जा रहा है. देवरिया बाईपास पर स्थित पॉम पैराडाइज योजना में बने EWS और LIG फ्लैट्स के आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इस बार यह लॉटरी पूरी तरह ऑफलाइन होगी, लेकिन पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. लॉटरी GDA के सभागार में निकाली जाएगी, जिसमें कुछ आवेदकों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे.
अब तक होता आया ऐसे
14 अगस्त तक इच्छुक लोग इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभी तक EWS फ्लैटों के लिए 10 गुना और LIG फ्लैटों के लिए 3 गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी. लॉटरी के बाद चयनित आवेदनों की स्क्रीनिंग की जाएगी और पात्र आवेदकों के आधार पर अंतिम लॉटरी प्रक्रिया पूरी होगी. इस दौरान GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन स्वयं मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद पहली बार किसी योजना में ऑफलाइन लॉटरी कराई जा रही है. इससे पहले सभी लॉटरी ऑनलाइन ही कराई गई थीं.
मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगी चाबी
GDA के लिए यह अफलाइन प्रक्रिया एक बड़ी चुनौती भी होगी. क्योंकि इसमें आवेदकों के सामने पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनाए रखना जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया को सोशल मीडिया पर लाइव किया जाएगा. ताकि लोगों को भरोसा रहे कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से हो रहा है. लॉटरी में चयनित आवेदकों को सितंबर माह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों फ्लैट की चाबी व आवंटन पत्र सौंपे जाने की योजना है. इसके बाद आवंटियों को फ्लैट का कब्जा तत्काल सौंप दिया जाएगा.Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 17:27 ISThomeuttar-pradeshगोरखपुर में ऑफलाइन लॉटरी पूरा करेगी आशियाने का सपना, यूट्यूब पर चलेगा लाइव