Uttar Pradesh

गोरखपुर में नगर निगम कर रहा हाईटेक व्यवस्था, कूड़ेदान भरते ही अधिकारियों को आ जाएगा मैसेज



रजत भट्ट/गोरखपुर. गोरखपुर नगर निगम साफ सफाई को लेकर हर वक्त नई-नई व्यवस्थाएं करता रहता है. इस बार नगर निगम शहर को और साफ सुथरा करने के लिए एक नया प्रयास करने जा रहा है. इसके जरिए अब नगर निगम साफ-सफाई को भी हाईटेक कर रहा है. शहर में कुछ ऐसे कूड़ेदान होंगे जो पूरी तरीके से हाईटेक होंगे. ये कूड़ेदान भरते ही अधिकारियों के पास मैसेज आ जाएगा और इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. इस पूरे काम को करने के लिए नगर निगम करीब 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा. इस हाईटेक व्यवस्था के जरिए शहर को और साफ सुथरा रखा जाएगा.दरअसल, नगर निगम की ओर से साफ सफाई को लेकर हाईटेक व्यवस्था की जा रही है. वहीं शहर की 10 जगहों को सेलेक्ट कर वहां सोलर सेंसर युक्त स्मार्ट अंडरग्राउंड कूड़ेदान लगाए जाएंगे. यहां कूड़ा भरते ही अधिकारियों के पास मैसेज आ जाएगा. फिर उस जगह पर गाड़ी भेज कर कूड़ेदान को खाली करा के उसे और साफ सुथरा कराया जाएगा. महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि वित्त आयोग से मिलने वाले पैसे को स्वच्छता के ऊपर लगाया जाएगा. नगर निगम जिले के सहजनवा में 5 एकड़ जमीन देख रही है. जहां मेडिकल कचरा निस्तारण की योजना बनाई जाएगी.CNG वाहन की होगी जरुरतशहर में कूड़ा उठाने के लिए CNG वाहन के खरीदारी की योजना बनाई जा रही है. सोलर सेंसर युक्त अंडरग्राउंड कूड़ेदान लगाने वाली कंपनी की जिम्मेदारी होगी. वह 3 साल तक इसकी देख रेख करेगी. इस कूड़ेदान के लगने के बाद साफ सफाई हाईटेक होगी. कूड़ेदान भरने के बाद उसे तुरंत खाली कर दिया जाएगा. वहीं 40 लाख रुपयों से हाथ ठेले भी खरीदे जाएंगे..FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 12:56 IST



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top