Last Updated:May 04, 2025, 21:37 ISTगोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में स्थित कल्याण मंडप जुलाई से शादियों और आयोजनों के लिए बुकिंग शुरू करेगा. 4.25 करोड़ की लागत से बने इस हॉल में 300 लोगों की क्षमता है.X
गोरखपुर में कम बजट में मिलेंगी फंक्शन के लिए हॉल की सुविधा हाइलाइट्सगोरखपुर में कल्याण मंडप जुलाई से बुकिंग शुरू करेगा.300 लोगों की क्षमता वाला हॉल, एसी और नॉन-एसी विकल्प.बुकिंग चार्ज ₹18,000 से ₹45,000 के बीच.गोरखपुर: गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में स्थित कल्याण मंडप अब शादियों और अन्य आयोजनों के लिए एक नई और बेहतरीन पसंद बनने जा रहा है. जुलाई महीने से यहां बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. गोरखपुर नगर निगम ने इस मंडप के संचालन की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी ‘विराज ट्रेडर्स’ को सौंपी है, और जल्द ही इसका अनुबंध पूरा हो जाएगा. करीब 4.25 करोड़ रुपये की लागत से बने इस मल्टीपर्पज हॉल में एक साथ 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसमें एसी और नॉन-एसी हॉल, कमरे, गेस्ट रूम, पार्किंग, किचन और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसे एक हाईटेक और आरामदायक मंडप के रूप में तैयार किया गया है, जो मिडिल क्लास परिवारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
किराया और सुविधाएंगोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में स्थित कल्याण मंडप में हॉल के आकार और एसी-नॉन एसी कैटेगरी के अनुसार बुकिंग चार्ज तय किए गए हैं. नॉन-एसी हॉल की बुकिंग ₹18,000 से ₹27,000 के बीच होगी, जबकि एसी हॉल के लिए बुकिंग ₹30,000 से ₹45,000 के बीच निर्धारित की गई है. इसके अलावा, शादी समारोह के लिए ₹20 प्रति वर्गफुट, अन्य कार्यक्रमों के लिए ₹30 प्रति वर्गफुट, कॉन्फ्रेंस हॉल के लिए ₹4,000, किचन के लिए ₹500, एसी क्लासरूम के लिए ₹1,000 और नॉन-एसी क्लासरूम के लिए ₹800 चार्ज निर्धारित किया गया है. पार्किंग, लॉन एरिया और वॉशरूम का उपयोग फ्री होगा.
ये रहेंगे एक्स्ट्रा चार्जएक्स्ट्रा चार्ज की बात करें तो एसी के लिए बिजली शुल्क ₹4,000, नॉन-एसी के लिए ₹2,000 और सफाई एवं हैंडलिंग शुल्क ₹2,000 निर्धारित किया गया है. डेकोरेशन और जनरेटर की सुविधाएं अलग से उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनका चार्ज अलग से लिया जाएगा. डेकोरेशन के शानदार विकल्प और खाने-पीने की बेहतरीन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
सुविधाजनक और अफोर्डेबल वेन्यूनगर निगम के अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा के अनुसार, यह मंडप लोगों को कम खर्च में बेहतरीन आयोजन स्थल प्रदान करेगा. पहले के मुकाबले यहां किराया बहुत ही वाजिब रखा गया है, जिससे मिडल क्लास परिवार भी आसानी से आयोजन कर सकेंगे. ‘विराज ट्रेडर्स’ के नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि जुलाई से इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा. मंडप में बुकिंग पूरी तरह से ऑनलाइन और ट्रांसपेरेंट तरीके से होगी.
Location :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगोरखपुर में कम बजट में पाएं शादी और फंक्शन के लिए होटल जैसी शानदार सुविधाएं!