Uttar Pradesh

गोरखपुर में अग्निशमन अधिकारियों ने आग से सुरक्षा को लेकर व्यापारियों को दिए टिप्स 



रिपोर्ट – अभिषेकगोरखपुर :आग से कैसे करें बचाव – इस बात को लेकर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन और सेवा अवनीश चंद ने गोरखपुर के एनेक्सी भवन सर्किट हाउस में जनसंवाद किया. जिसमें उन्होंने अग्नि सुरक्षा के तहत आग से किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी स्कूल के संचालकों , मेडिकल एसोसिएशन , उद्योग एसोसिएशन और गोरखपुर के आसपास तथा गोरखपुर के उद्यमियों , व्यापारियों , मॉल , मल्टीप्लेक्स भवनों के संचालकों को प्रदान किया . आग से कैसे बचाव करें और जनधन की हानि ना हो इसकी प्रक्रिया को कैसे पालन करें, इसकी पूरी जानकारी दी.ब्लॉक स्तर पर होंगे वॉलिंटियरमहानिदेशक अवनीश चंद के द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया ,और उत्तर प्रदेश अग्निशमन आपात सेवा अधिनियम 2022 के अनुसार न्यू फायर बिल के संबंध में भी अवगत कराया गया. फायर प्रीवेंशन और सेफ्टी के अलावा – फायर इवेक्युएशन , मॉक ड्रिल अग्निशमन यंत्रों के संचालन और उसके रखरखाव के लिए जानकारी देने के साथ – भवनों में पुराने बिजली सप्लाई का फायर ऑडिट करने के संबंध में भी जानकारी दी गई . इसके अलावा सुरक्षा हेतु ”अग्नि सचेतक योजना” के तहत जिले में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर 100 अग्नि सचेतक वॉलिंटियर तैयार करने की व्यवस्था की गई -जिससे आग लगने के समय पर उनसे सहायता ली जा सके.गोरखनाथ मंदिर का दौरा कर दिए आवश्यक निर्देशपुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा अविनाश चंद्र के द्वारा जन जागरूकता संवाद कार्यक्रम के बाद गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेला की अग्नि सुरक्षा का भी निरीक्षण किया गया. मातहतों को मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. अग्निशमन वाहन के साथ कर्मचारियों को गोरक्षनाथ मंदिर मेला परिक्षेत्र में बिल्कुल तैयार रहने तथा रेडी टू वर्क पोजीशन में रहने के निर्देश दिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 13, 2023, 19:22 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top