Last Updated:May 10, 2025, 23:35 ISTGorakhpur Development : गीडा और GDA दोनों ही मिलकर गोरखपुर की सूरत बदलेंगे. गीडा 20 एकड़ और GDA 25 एकड़ में इस प्रोजेक्ट को आकार देंगे. नोएडा की तर्ज पर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर जैसे इवेंट होंगे. X
इसके साथ ही ऑनलाइन नक्शों की स्वीकृति को भी हरी झंडी मिल गई है,हाइलाइट्सगोरखपुर में नया औद्योगिक और एक्सपो हब बनाया जाएगा.375 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी.धुरियापार में 5500 एकड़ में औद्योगिक टाउनशिप को मंजूरी.Gorakhpur Gida. उत्तर भारत का एक नया औद्योगिक और एक्सपो हब जल्द बनने जा रहा है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने हाल ही में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी है, जिनसे इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. गीडा और GDA दोनों ही मिलकर गोरखपुर में अत्याधुनिक कनेक्शन सेंटर विकसित करने जा रहे हैं. गीडा 20 एकड़ और GDA 25 एकड़ में इस प्रोजेक्ट को आकार देंगे. यहां स्थायी एक्सपो सेंटर और प्रोडक्ट गैलरी भी बनाई जाएगी, जिससे स्थानीय उत्पादों को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म मिल सकेगा. नोएडा की तर्ज पर यहां इंटरनेशनल ट्रेड फेयर जैसे इवेंट भी होंगे.
मिली इसकी मंजूरी
धुरियापार क्षेत्र में 5500 एकड़ में औद्योगिक टाउनशिप का मास्टरप्लान तैयार कर लिया गया है, जिसे शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है. 375 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसे औद्योगिक इकाइयों को अलॉट किया जाएगा. गीडा की ओर से चकभोप में 173 एकड़ जमीन पर रेसिडेंशियल स्कीम शुरू की जा रही है. ये स्कीम बाइपास से महज 5 मिनट की दूरी पर होगी. लेआउट पास हो चुका है और अब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शुरू होगा.
इतने साल पर मेंटेनेंस
गीडा ने अब मेंटेनेंस शुल्क हर साल की बजाय हर तीन साल में लेने का फैसला किया है. लंबे समय से व्यापारी वर्ग इसकी मांग कर रहा था. इसके साथ ही ऑनलाइन नक्शों की स्वीकृति को भी हरी झंडी मिल गई है, जिससे सिस्टम और ज्यादा पारदर्शी बनेगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगोरखपुर को बदल देगी ये स्कीम…मास्टरप्लान तैयार, मंजूरी मिलते ही काम शुरू