रजत भटृ/गोरखपुरः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. क्रिकेट के प्रति उनका जुनून इस कदर था कि वह कई घंटों तक प्रैक्टिस करते थे. आज यशस्वी को उनकी मेहनत का फल मिल रहा है. उन्होंने मुंबई में अपना दूसरा घर खरीदा है. इस घर की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. लेकिन, क्या आपको जानते हैं कि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल गोरखपुर के एक स्टेडियम में भी काफी पसीना बहाते थे.

गोरखपुर में मौजूद सेंट एंड्रयूज क्रिकेट ग्राउंड और रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर यशस्वी जायसवाल अक्सर प्रैक्टिस करते नजर आते थे. यशस्वी जब यहां प्रेक्टिस करने आते थे तो गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. लोकल 18 की टीम जब सेंट एंड्रयूज क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंची तो वहां पर मौजूद जॉइंट सेक्रेटरी सफीक सिद्दीकी ने बताया कि यशस्वी जायसवाल यहां प्रैक्टिस करने आया करते थे. वे यहां पर अपने कोच ज्वाला सिंह के साथ आते थे. आगे सफीक सिद्दीकी बताते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए यशस्वी ने अपने ऊपर बहुत मेहनत की है.

प्रैक्टिस में खूब पसीना बहाते हैं यशस्वीगोरखपुर में मौजूद सेंट एंड्रयूज क्रिकेट ग्राउंड एक ऐसा ग्राउंड है. जहां पर सुबह से शाम तक लड़के अपने क्रिकेट करियर को बनाने के लिए प्रैक्टिस किया करते हैं. इसी ग्राउंड पर यशस्वी भी प्रैक्टिस करते थे. ग्राउंड के जॉइंट सेक्रेटरी सफीक सिद्दीकी बताते हैं कि यशस्वी के लिए यहां कोई स्पेशल विकेट नहीं तैयार होता था. वह जब भी आते तो सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करते थे. कोच ज्वाला सिंह उन्हें लगातार गाइड करते रहते थे कि कैसे क्या करना है.
.Tags: Cricken news, Gorakhpur news, Local18, Yashasvi JaiswalFIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 13:36 IST



Source link