Last Updated:July 09, 2025, 17:20 ISTGorakhpur Street Food: गोरखपुर का इंदिरा बाल विहार स्ट्रीट फूड प्रेमियों के लिए जन्नत है. यहां कबाब पराठा, दही बताशा, वेज बिरियानी और मोमोज की दस से ज्यादा वैरायटी मिलती हैं. खाने का दाम 100-200 रुपये है.
हाइलाइट्सगोरखपुर का इंदिरा बाल विहार स्ट्रीट फूड प्रेमियों की जन्नत है.यहां कबाब पराठा, दही बताशा, वेज बिरियानी और मोमोज मिलते हैं.खाने का दाम 100-200 रुपये है, स्वादिष्ट और किफायती.Must Try Food in Gorakhpur: अगर आप गोरखपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं, तो इंदिरा बाल विहार आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. शहर के बीचोबीच स्थित यह फूड हब ना सिर्फ गोरखपुर के स्थानीय लोगों की पहली पसंद है, बल्कि बाहर से आने वाले टूरिस्ट्स के लिए भी यह जगह खास आकर्षण बन चुकी है.
यहां आपको एक ही जगह पर दर्जनों जायकों का मजा मिलता है ल वो भी बेहद किफायती कीमतों में. खासकर शाम के समय यह जगह खाने के दीवानों से गुलजार रहती है. सबसे ज्यादा लोकप्रिय चीजों में कबाब पराठा, दही बताशा, वेज बिरयानी और मोमोज की 10 से ज्यादा वैरायटी शामिल हैं.
मोमोज प्रेमियों के लिए जन्नत
इंदिरा बाल विहार की सबसे बड़ी खासियत यहां मिलने वाली मोमोज की अनगिनत वैरायटी है. यहां अफगानी मोमो, ग्रेवी मोमो, तंदूरी मोमो, फ्राइड मोमो जैसे ऑप्शन्स हर किसी को आकर्षित करते हैं. हर दुकान की रेसिपी थोड़ी अलग होती है, जिससे हर स्टॉल का स्वाद अलग और स्पेशल बन जाता है. चाहे आपको तीखा पसंद हो या क्रीमी टेस्ट, यहां हर फ्लेवर का ऑप्शन मिलेगा.
कबाब पराठा और दही बताशा भी हैं हिटअगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो यहां का कबाब पराठा जरूर ट्राई करें. मसालेदार कबाब और नरम पराठे का मेल ऐसा स्वाद देता है जो मुंह में घुल जाता है. वहीं, दही बताशा पसंद करने वालों के लिए भी यह जगह परफेक्ट है. खट्टी-मीठी चटनी, ठंडी दही और करारे बताशों का कॉम्बिनेशन ऐसा है जो एक बार खाकर आप बार-बार आना चाहेंगे.
जेब पर हल्का, स्वाद में भरपूर
इंदिरा बाल विहार का एक और बड़ा प्लस पॉइंट इसका बजट-फ्रेंडली होना है. यहां ज्यादातर आइटम्स 100 से 200 रुपये के बीच मिल जाते हैं. यानी आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां मजे से पेटभर खा सकते हैं, वो भी बिना जेब पर ज्यादा असर डाले.
Location :Gorakhpur,Uttar Pradeshhomelifestyleगोरखपुर का ये फूड हब बना स्वाद के दीवानों का पसंदीदा ठिकाना, जानें लोकेशन