Gorgeous Preity Zinta enjoyed punjab kings match in jaipur her passionate style reaction viral on internet | कभी दिखा जोशीला अंदाज.. कभी छा गई मायूसी, IPL मैच में Preity Zinta ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन, Smile पर मर मिटे फैंस

admin

Gorgeous Preity Zinta enjoyed punjab kings match in jaipur her passionate style reaction viral on internet | कभी दिखा जोशीला अंदाज.. कभी छा गई मायूसी, IPL मैच में Preity Zinta ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन, Smile पर मर मिटे फैंस



Preity Zinta Reactions: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा एक बार फिर अपनी टीम को चियर करती नजर आईं. मैच के दौरान उनके चेहरे पर कभी टीम के अच्छे प्रदर्शन को लेकर जोश और उत्साह दिखा तो कभी उतार-चढ़ाव भरे पलों में मायूसी भी छा गई. प्रीति जिंटा के ये तमाम रिएक्शन कैमरे में कैद हो गए और अब फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
प्रीति जिंटा ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
प्रीति जिंटा की मनमोहक मुस्कान ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जैसा अक्सर देखने को मिलता भी है. मुकाबले के दौरान उनकी Smile ने फैंस का दिल जीत लिया. मैच के हर बड़े पल पर प्रीति के चेहरे के हाव-भाव ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. उनका अपनी टीम के प्रति जुनून और अटूट समर्थन साफ झलक रहा था. हालांकि, पंजाब किंग्स की जीत के बाद प्रीति जिंटा काफी खुश नजर आईं. उनकी खुशी के पलों के फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फैंस हुए प्रीति जिंटा के दीवाने
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा के फोटो और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं. फैंस उनकी खूबसूरती, सकारात्मकता और टीम के प्रति उनके जुनून की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनकी मुस्कान और हर पल टीम को सपोर्ट करने का अंदाज हमेशा से ही फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहा है और इस मैच के बाद यह दीवानगी और भी बढ़ गई है.
— Nitin Godbole (@nitingodbole) May 18, 2025
— Sarcasm (@sarcastic_us) May 18, 2025
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) May 18, 2025
— Killer Cool (@KillerCool13) May 18, 2025
— Yash. (@TheSDELad) May 18, 2025
— NAYRA (@myyynotebook) May 18, 2025
—  (@PZ_Fandom) May 18, 2025
— Abhishek (@vicharabhio) May 18, 2025
— ASHISH SINGH (@ASHISHS_45) May 18, 2025
—  (@PZ_Fandom) May 18, 2025
— Cineholic (@Cineholic_india) May 18, 2025
— Mehul Fanawala (@MehulFanawala) May 18, 2025
प्लेऑफ में एंट्री की दहलीज पर पंजाब किंग्स
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुँचना लगभग तय हो गया है. इस जीत से पंजाब किंग्स के 17 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में शामिल हो गई है. प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए टीमों को आमतौर पर 16 या 18 अंकों की आवश्यकता होती है और पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ एक बहुत मजबूत स्थिति में है. हालांकि, उन्हें आधिकारिक तौर पर क्वालीफाई करने के लिए एक और जीत की आवश्यकता है. टीम का नेट रन रेट भी अब बेहतर हो गया है, जो टाई होने की स्थिति में उनके काम आ सकता है. पंजाब किंग्स के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी टीम लंबे समय बाद प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है.



Source link