गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
मामला कैंट थाना के पैडलगंज इलाके का है. जहां डंपर ने छह लोगों को कुचल दिया. हादसे में हरदोई जिले के गंगाराम (35), शैलेंद्र (22) और अर्जुन चौहान (19) पुत्र जमुना प्रसाद निवासी पुरैना थाना भवानी गंज जिला सिद्धार्थनगर की मौत हो गई. जबकि दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. तीनों मृतक पैडलेगंज फोरलेन के किनारे टेडीबियर बेचने का काम करते थे. रात के समय वे सड़क किनारे ही झोपड़ी में सो रहे थे. पुलिस ने चालक सलीम को गिरफ्तार कर डंपर कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने डंपर मालिक भास्कर दुबे और चालक सलीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.
लखनऊ से दिल्ली पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील
हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ ने शोक जताया है. सीएम ने तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. वहीं कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि हादसे में 3 की मौत हुई है. जबकि दो घायल हुए हैं. मुकदमा दर्ज कर डंपर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Road Accidents, Up crime news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 12:09 IST
Source link

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
NEW DELHI: The Supreme Court on Thursday imposed a Rs 5 lakh fine on the Delhi government’s Public…