Uttar Pradesh

Gorakhpur rampur bujurg village boy dies in vaishno devi temple stampede on new year nodelsp



गोरखपुर. माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक श्रद्धालु गोरखपुर का भी है. परिजनों को जैसे ही इस हादसे की खबर मिली उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजन कहते हैं कि उनका बेटा नए साल में माता के दर्शन कर अच्छी शुरुआत करने का आशीर्वाद मांगने गया था. वह लौटेगा ही नहीं, इसकी कल्पना नहीं थी.
यह युवक गोरखपुर के रामपुर बुजुर्ग गांव का था. बताया गया कि युवक जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गया हुआ था. वहां अचानक भगदड़ मचने के कारण वह हादसे का शिकार हो गया. जैसे ही उसकी मौत की खबर मिली परिवार में मातम छा गया. नए साल के पहले ही दिन मृतक के घर और गांव में कोहराम है. बताया गया है कि वह 29 दिसंबर को घर से परिवार के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुआ था. नए साल पर माता से आशीर्वाद लेने की उसके पूरे परिवार की इच्छा थी. वहां पहुंचने के बाद भगदड़ में बड़ा हादसा हो गया, जिससे परिवार के युवक को छीन लिया. अब परिजन उसका शव लेने के लिए घर से रवाना हुए हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा भीड़ के बेकाबू होने के कारण हुआ है. जीवित बचे कुछ लोगों ने इस त्रासदीपूर्ण घटना के लिए ‘कुप्रबंधन’ को दोषी ठहराया है. इस घटना में 12 लोगों की मौत के साथ ही कई घायल भी बताए जा रहे हैं.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhpur news, UP news, Vaishno devi accident up boy dies, Vaishno devi temple stampede death list, वैष्णो देवी मंदिर हादसा



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top