हाइलाइट्सचरित्र पर संदेह होने पर पत्नी पर चढ़ाया कारहत्यारा चौथी फरारगोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में शराब के नशे में धुत एक पिता की करतूत सामने आई है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत पिता ने पत्नी और बेटे को कार से रौंद डाला है. इस दौरान घायल बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि घायल पत्नी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, चौथी अपने पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसे लेकर आए दिन हो घर में विवाद करता था. कई बार उसे बड़े हो चुके बेटी बेटे ने भी समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे भी वह मारपीट पर उतारू हो जाता था. इस मामले में आरोपी की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
मामला पिपराइच थाना क्षेत्र के बेलवार इलाके का है. जहां प्रॉपर्टी कारोबारी चौथी गुप्ता ने बुधवार देर रात पत्नी से विवाद होने पर कार से पत्नी और बेटे को रौंदा है. बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी कारोबारी चौथी गुप्ता अपनी पत्नी की हत्या करने की नीयत उस पर कार चढ़ा रहा था. इस दौरान बचाव करने गए बेटा भी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अब कब-कहां होगी बारिश, IMD ने बताया अपडेट
घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया है जबकि आरोपी की बेटी अपने ही पिता पर हत्या का केस दर्ज कराया है. इस मामले में एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया है कि घटना देर रात की है. जब शराब के नशे में प्रॉपर्टी कारोबारी ने अपनी पत्नी और बेटे पर कार चढ़ाया है. घटना में घायल बेटे की मौत हुई है जबकि पत्नी घायल है. जिससे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Gorakhpur news, Gorakhpur Police, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 08:26 IST
Source link
First phase of India-US trade deal nearing closure; to address tariff issues: Official
Negotiations for the pact are important, as relations between the two countries have been under severe strain since…

