गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) जून में एक शानदार अवसर लेकर आ रहा है, जहां आप सबसे कम दरों पर अपने सपनों का घर पा सकते हैं. GDA, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआईजी (निम्न आय वर्ग) श्रेणियों के लिए आवास योजना लॉन्च करने की तैयारी में है. यह योजना, ‘पाम पैराडाइज’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे एक निजी बिल्डर ने विकसित किया है.
क्या है योजना
इस योजना के तहत, लगभग 10 प्रतिशत आवास विशेष रूप से अल्प आय वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि शेष 80-80 आवास ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणियों के लिए उपलब्ध होंगे. परियोजना का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और GDA को जल्द ही ये आवास सौंप दिए जाएंगे.
क्या होगी कीमत
इन आवासों का पहला चरण आवंटित होने के बाद, दूसरे चरण में भी इसी संख्या में आवास बनाए जाएंगे. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों की अनुमानित कीमत 6 से 6.5 लाख रुपये के बीच होगी, वहीं एलआईजी श्रेणी के आवास लगभग 10 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: करियर को लेकर हैं कंफ्यूज, तो दिल्ली के एजुकेशन फेयर में मिलेगा सारे सवालों का जवाब और पसंदीदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन
ई-लॉटरी से होगा आवंटन
इन आवासों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. आवेदकों को लगभग एक महीने का समय मिलेगा आवेदन जमा करने के लिए, जिसके बाद ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. लंबे समय बाद गोरखपुर में इस तरह की किफायती आवास योजना आ रही है, जिससे बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है.
आय प्रमाण पत्र अनिवार्य
दोनों श्रेणियों के फ्लैटों के लिए आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. बिना वैध आय प्रमाण पत्र के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र स्वीकार्य होगा. वहीं, एलआईजी श्रेणी के लिए, आवेदकों की वार्षिक आय 3 से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है रामपुर की ये दरगाह, यहां गोद भरने की मन्नत लेकर आती हैं महिलाएं
परियोजना की गुणवत्ता पर GDA की मुहर
GDA के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के नेतृत्व में इंजीनियरों की एक टीम ने पाम पैराडाइज में बने आवासों का गहन निरीक्षण किया है. कार्य लगभग पूरा हो चुका है और GDA ने हैंडओवर के लिए अपनी सहमति भी दे दी है. GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने जानकारी दी है कि, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के कुल 160 आवासों के लिए जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. यह गोरखपुर के उन निवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो किफायती दर पर अपना घर खरीदना चाहते हैं.