Last Updated:July 23, 2025, 15:06 ISTGorakhpur News: गीता प्रेस गोरखपुर ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए दो नई अत्याधुनिक मशीनें लगाई हैं, जिससे प्रतिदिन एक लाख पुस्तकों की बाइंडिंग संभव होगी.गोरखपुर/रजत भट्ट: गोरखपुर धार्मिक साहित्य के प्रकाशन में विश्वभर में ख्याति प्राप्त गीता प्रेस, गोरखपुर ने अपनी उत्पादन क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. प्रेस में हाल ही में दो नई अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं, जो पुस्तकों की (बाइंडिंग) और उन्हें आपस में जोड़ने के कार्य को अंजाम देंगी. इन मशीनों की स्थापना से गीता प्रेस की प्रकाशन क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायता मिलेगी.
वर्तमान में, गीता प्रेस में पुस्तकों की बाइंडिंग का कार्य मैन्युअल रूप से किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत, प्रतिदिन लगभग 40 हजार पुस्तकों की बाइंडिंग पूरी हो पाती है. हालांकि, नई मशीनों के आने से इस कार्य की गति में वृद्धि होगी. प्रेस प्रबंधन का अनुमान है कि, ये नई मशीनें बाइंडिंग की गति को दोगुने से भी अधिक बढ़ा देंगी, जिससे प्रतिदिन लगभग एक लाख पुस्तकों की बाइंडिंग संभव हो सकेगी.
नई मशीनों में से एक विशेष रूप से पुस्तकों की जिल्द बनाने का कार्य करेगी, जबकि दूसरी मशीन जिल्द को पुस्तकों से जोड़ने का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न करेगी. यह विभाजन कार्यक्षमता में वृद्धि करेगा और पूरी प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित बनाएगा. इस तकनीकी से न केवल उत्पादन की मात्रा में वृद्धि होगी, बल्कि बाइंडिंग की गुणवत्ता भी बेहतर होने की संभावना है.
गीता प्रेस के प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, इन नई मशीनों से छपाई की क्षमता बढ़ेगी, जो सीधे तौर पर श्रद्धालुओं की मांग को पूरा करने में सहायक होगा. गीता प्रेस, जो अपने किफायती और उच्च गुणवत्ता वाले धार्मिक ग्रंथों के लिए जाना जाता है, पर लगातार बढ़ती मांग का दबाव रहता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पाठक हर साल गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता, रामचरितमानस, पुराणों और अन्य धार्मिक साहित्य की प्रतियां खरीदते हैं. नई मशीनों की स्थापना से इस मांग को कुशलतापूर्वक पूरा करना संभव होगा, जिससे धार्मिक साहित्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा.Location :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshगीता प्रेस में स्थापित हुई हाईटेक मशीन, अब रोजाना तैयार होंगी एक लाख पुस्तकें