हाइलाइट्सपुलिस ने फरार माफिया विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसा हैपुलिस ने माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया हैगोरखपुर. पुलिस ने फरार माफिया विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. अपराध के खौफ से माफिया विनोद उपाध्याय ने बेशकीमती प्रॉपर्टी पर अवैध निर्माण कराया था. जीडीए अधिकारियों ने गुलरिहा पुलिस की मौजूदगी में करीब सात हजार वर्ग फीट की बेशकीमती जमीन मुक्त करा ली है. दरअसल, फरार माफिया विनोद उपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. बावजूद माफिया विनोद उपाध्याय पुलिस की गिरफ्त से बच रहा है.

आईजी ने फरार माफिया विनोद उपाध्याय की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया है, लेकिन अभी तक पुलिस उसका सुराग नहीं लगा सकी है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा फरार माफिया विनोद उपाध्याय की कमर तोड़ने को लेकर शनिवार को बुलडोजर चलाकर उसके अवैध निर्माण को ढ़हाया दिया गया. माफिया विनोद उपाध्याय को 2 NBW और 3 अलग-अलग मुकदमों में पुलिस तलाश रही है. गुलरिहा थाने में 23 मई को विनोद उसके भाई संजय और तीन अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद विनोद और उसके भाई संजय पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया. शनिवार को उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई. इसके अलावा फरार विनोद पर 3 जून को शाहपुर में जालसाजी कर रुपए हड़पने और धमकी देने का एक और मुकदमा दर्ज किया गया. इसी दिन गुलरिहा थाने में भी धम्माल निवासी राजकुमार श्रीवास्तव ने माफिया विनोद उपाध्याय और उसके भाई संजय उपाध्याय के साथ बाबूनंदन यादव, रमेश शर्मा और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वैसे वर्तमान समय में माफिया विनोद उपाध्याय पर कुल 36 मुकदमें दर्ज हैं.

इन माफियाओं की भी हुई है संपत्ति जब्तआपको बता दें कि पिछले हफ्ते जेल में बंद माफिया अजीत शाही के 14.73 करोड़ के अवैध कब्जे पर नगर निगम द्वारा बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया था. कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता दक्षिणी में लखनऊ हाइवे पर माफिया ने 31 डिस्मिल (1250 वर्ग मीटर) भूमि पर पिछले 15 साल से अवैध कब्जा जमाया था, जबकि, इससे पहले माफिया सुधीर सिंह और राकेश यादव की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

सरेंडर की फ़िराक में है माफिया विनोद उपाध्यायगौरतलब है कि प्रदेश में चिन्हित माफियाओं पर लगातार अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में सीएम सिटी गोरखपुर में भी माफियाओं पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. पुलिस के दबाव में माफिया खुद अपनी जमानत तोड़कर सरेंडर कर जेल चले गए हैं. बीते दिनों यहां माफिया अजीत शाही, सुधीर सिंह के अलावा राकेश यादव ने सरेंडर किया और जमानत कैंसिल कराकर जेल चले गए. जबकि, फरार माफिया विनोद उपाध्याय सरेंडर की कोशिश में लगा है. चर्चा है कि माफिया विनोद उपाध्याय कुछ दिनों पहले सरेंडर करने बस्ती पहुंचा था, लेकिन, पुलिस की गिरफ्तारी के खौफ से कामयाब नहीं हो सका और फिर फरार हो गया.
.Tags: Gorakhpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2023, 14:37 IST



Source link