Uttar Pradesh

gorakhpur mountaineer Nitish will start climbing turkey mount ararat on july 13 – News18 हिंदी



रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर के नीतीश सिंह अब एक नया कारनामा करने जा रहे हैं. बस कुछ दिनों के बाद भारत का नाम और अपने मां-बाप का भी नाम रोशन करेंगे. नीतीश इससे पहले भी ऐसे कई कारनामे कर चुके हैं. इन्हें क्लाइमिंग करना इतना पसंद है कि धीरे-धीरे नीतीश ने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया और अब वह देश-विदेश के पर्वतों पर क्लाइमिंग करते हैं और नए-नए रिकॉर्ड बनाते हैं. महज चंद दिनों के बाद गोरखपुर के नीतीश एक ऐसा इतिहास रचेंगे, जिसकी वजह से वह ऐसा करने वाले भारत के पहले व्यक्ति बन जाएंगे.

गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह जल्द ही टर्की के सबसे बड़े पर्वत अरारत पर क्लाइमिंग करेंगे. नीतीश ने बताया कि- 13 जुलाई से वह इस सफर को शुरू करेंगे, इसके लिए वह बहुत एक्साइटिड भी हैं. इस सफर को वह मात्र 5 दिनों में पूरा करके वह भारत के पहले व्यक्ति बनेंगे, जिसने अरारत पर क्लाइमिंग किया है. इससे पहले नीतीश ने अफ्रीका के माउंटेन मेरु पर चढ़ाई किया था. इस माउंटेन की चढ़ाई नीतीश ने 27 दिसंबर को शुरू की थी और 30 दिसंबर को इसे खत्म कर दिया था. यानी मात्र 3 दिनों में इस क्लाइमिंग को उन्होंने पूरा किया था.

पिता से हैं इंस्पायरनीतीश सिंह अपने इस करियर में सबसे ज्यादा किसी से इंस्पायर हैं तो उनके पिता हैं. नीतीश एक आर्मी परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और उनके पिता आर्मी मे थे. नीतीश बताते हैं कि- अपने पिता को उन्होंने उतार-चढ़ाव और उनको स्थिति- परिस्थिति का सामना करते हुए बहुत देखा है. यही सबसे बड़ा कारण है कि- मैं आज जो कर रहा हूं उसमें मेरे पिता का बहुत बड़ा हाथ है. नीतीश का अब तक आपने सफर में 2018 में लेह लद्दाख स्थित कांगड़ी 6124 मीटर, 2019 में अरुणाचल प्रदेश में मीराथांग ग्लेशियर 16600 फिट, 2020 में पीननट चोटी 9000 फ़िट, 2022 में साउथ अफ्रीका के माउंटेन मेरु पर चढ़ाई कर तिरंगा फहरा चुके है.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Mountaineer, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 11:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

फर्म शुभम जायसवाल की, मोबाइल नंबर सपा नेता के भाई का, कफ सिरप तस्करी कांड में बड़ा खुलासा

ऋषभ मणि त्रिपाठी/लखनऊः कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट में शामिल सबसे बड़ी कंपनी का सपा नेता से कनेक्शन सामने…

Scroll to Top