Uttar Pradesh

Gorakhpur: बीटेक छात्रों ने ATM में छेड़छाड़ कर बैंक को लगाया लाखों का चूना, गिरफ्तार



गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने बीटेक छात्रों के जालसाज गैंग का खुलासा किया है. दिलचस्प यह है कि शातिर बीटेक छात्र एटीएम फ्रॉड के जरिए बैंक को सालों से चूना लगा रहे थे. पुलिस ने आरोपी दोनों बीटेक छात्रों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जालसाजों के पास से कार, बाइक, 71 हजार नगदी, एटीएम और मोबाइल बरामद किया गया है. राजघाट पुलिस ने शातिर जालसाजों विजय यादव और फैज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों जालसाज बीटेक तीसरे सेमेस्टर के छात्र हैं.दरअसल गिरफ्तार दोनों आरोपी प्राइवेट कॉलेज में इंजीनियरिंग के छात्र हैं. एटीएम के कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए ठगी किया करते थे. वहीं मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया है कि ट्रॉजेक्शन प्रक्रिया पूरी होने से पहले शातिर कैश बॉक्स की ट्रे के बाहर आते ही नगदी निकाल कर उसे अंदर धकेल दिया करते थे. जिससे प्रक्रिया पूरी हुए बगैर ट्रे के अंदर चले जाने की वजह से ट्रॉजेक्सन होने के बावजूद एटीएम मशीन ट्राजेक्शन एरर बताया करता था. ऐसे में शातिर जालसाज कस्टमर केयर पर ट्रॉजेक्शन एरर की क्लेम के जरिए दोबारा पैसे हासिल कर लेते थे.एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार जालसाजों के बीटेक छात्रों ने पांच एटीएम से करीब छह लाख की नगदी निकाल कर बैंक को चूना लगाया था. एटीएम फ्राड को शक होने पर बैंक अधिकारियों ने राजघाट पुलिस से संपर्क किया था. जिस पर राजघाट थानेदार राजेन्द्र सिंह ने इस पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की तो शातिर जालसाजों के बीटेक छात्रों का कारनामा उजागर हुआ.गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाईपूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि गिरफ्तार जालसाजों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही एटीएम फ्रॉड करने का आइडिया बताने वाले इनके तीसरे साथ की पुलिस तलाश कर रही है. जिसकी गिरफ्तारी के बाद उस पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 10:47 IST



Source link

You Missed

Study links contaminated meat to UTIs in Southern California residents
HealthOct 25, 2025

दक्षिणी कैलिफोर्निया के निवासियों में यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से जुड़ा एक अध्ययन मांस के प्रदूषण को जोड़ता है

न्यूयॉर्क, 24 अक्टूबर (एवाम का सच) – मूत्राशय की संक्रमण (यूटीआई) अक्सर महिलाओं और बुजुर्गों को पीड़ित करते…

Scroll to Top