Uttar Pradesh

Goods destroyed due to fire in flat, maintenance team pulled out – News18 हिंदी



सुमित राजपूत/नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन में कुछ दिन पहले लगी आग की घटना ने फ्लैट के अंदर सबकुछ खाक कर दिया. फ्लैट मालिक का आरोप है, कि सोसाइटी में फायर फाइटिंग का सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त नहीं है, पीड़ित आलोक सिंह का कहना है, कि घटना के समय फायर अलार्म काम नहीं किया. लेकिन मैन पावर को फोन कॉल द्वारा हमने सूचना दी तब आकर उन्होंने आग को बुझाया. हालांकि तबतक पूरा कमरा जलकर खाक हो गया. बता दें कि आग लगने का कारण पूजा की अलमारी में दीपक से उनकी छोटी सी बच्ची की गलती के कारण लगी थी.

पीड़ित आलोक सिंह अजनारा ली गार्डन के जी टावर के 1306 फ्लैट में रहते है. इन्होंने बताया कि घर में पूजा वाली अलमारी में दीपक जल रहा था और हमारे चार साल की वाणी ने उस दीपक से एक छोटे से कागज को फोल्ड करके जलाया और वो उसके साथ से छूटकर नीचे गिर गया और आग लग गई. इस फ्लैट में हमारी बच्ची का स्टडी रूम थी. जिसमे कपड़े, फर्नीचर,पढ़ाई का सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिसकी कीमत अनुमानित दो से ढाई लाख रुपए होगी.

सोसाइटी में इससे पहले भी हुई कई घटनाएंयहां के अन्य सोसाइटी वासियों की माने तो इस सोसाइटी में ये पहली आग की घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है. उसके बाद भी यहां की मेंटेनेंस टीम कोई ध्यान नहीं देती और न ही फायर फाइटिंग सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त करती है. घटना के समय फायर अलार्म नही बजा लेकिन मैन पावर को हमने कॉल करके सूचना दी, तब ये लोग आए और आग को बुझाया. जबकि दमकल विभाग की टीम मौके पर तब पंहुची जब सबकुछ हो चुका था.

इस घटना की भरपाई का आखिर कौन जिम्मेदारअजनारा ली गार्डन सोसाइटी के जी – 1306 में लगी आग के बाद इसकी भरपाई का कौन जिम्मेदार होगा ये अभी तय नहीं हो पाया है. फ्लैट मालिक आलोक सिंह का कहना हैं, कि आग की घटना किसी भी समय किसी घर या दूसरी जगह पर लग सकती है. हमारा जो लाखों का नुकसान हुआ वो कैसे पूरा करेंगे. हमारी बेटी के हांथ से पूजा के दीपक से आग लगी मैं मानता हूं, लेकिन सोसाइटी में फायर सिस्टम पूरी तरह चालू हालात में नहीं है, उस दिन अलार्म नहीं बजा भगवान न करें हम उसमे फंस जाते तो ये बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इन्होंने बताया कि फ्लैट का मेंटेनेंस का खर्चा है इन्हे देना चाहिए. लेकिन उनका कहना है कि ये आग आपकी गलती की वजह से लगी है. इसलिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. जबकि फायर सिस्टम काम करता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.

मेंटेनेंस टीम ने मुआवजे से झाड़ा पल्लामेंटेनेंस सुपरवाइजर सतपाल ने कॉल पर कि इस बारे में बताया कि ये आग उनकी खुद की गलती से लगी है, इसलिए हमारा कोई दायित्व नहीं बनता, जबकि मौके पर पंहुचकर हमारी टीम ने पूरी तरह आग को बुझा दिया था. रही बात मुआवजे की तो इस बारे में इस घटना को लेकर हमारा कोई दायित्व नहीं है. क्योंकि आग इनकी गलती की वजह से लगी है. हमारे सभी फायर फाइटिंग सिस्टम काम कर रहे है.
.Tags: Apartment, Local18FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 12:26 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

PM Modi 'not just scared' of Trump but 'remote controlled' by Ambani, Adani: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 2, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से नहीं बल्कि ‘अंबानी और आदानी के नियंत्रण में’ हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रील्स देखने के लिए कह रहे हैं…

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Scroll to Top