Goodbye to game India Cricketer Veda Krishnamurthy sudden retirement shock cricket fans | खेल को अलविदा…भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने चौंकाया, अचानक संन्यास लेकर मचाई सनसनी

admin

Goodbye to game India Cricketer Veda Krishnamurthy sudden retirement shock cricket fans | खेल को अलविदा...भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने चौंकाया, अचानक संन्यास लेकर मचाई सनसनी



Veda Krishnamurthy Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति ने अचानक ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया है. 32 साल की वेदा ने टीम इंडिया के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मैच खेले हैं. वह 2020 से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाई हैं. उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है और इस कारण उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया.
‘एक छोटे शहर की लड़की’
वेदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके संन्यास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की. कदुर की शांत गलियों से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक. इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया. आज मैं खेल को अलविदा कहती हूx, लेकिन क्रिकेट को नहीं. मेरे परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और पर्दे के पीछे के हर समर्थक का शुक्रिया.”
ये भी पढ़ें: 7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट…50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं
वेदा ने दिए क्रिकेट से जुड़े रहने के संकेत
वेदा ने आगे लिखा, ”प्रशंसकों, आपका प्यार, दूर से ही सही, मेरे लिए उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते. उस खेल को कुछ वापस देने के लिए तैयार जिसने मुझे जिदगी दी. मैंने दिल में आग और हर कदम पर गर्व के साथ खेला. हमेशा टीम के लिए. हमेशा भारत के लिए.” अपनी इन लाइनों से वेदा ने क्रिकेट से आगे जुड़े रहने के संकेत दिए हैं. वह कमेंट्री, कोचिंग या प्रशासनिक फील्ड में आगे दिख सकती हैं.
 

 
वेदा का करियर
वेदा ने भारत के लिए 48 वनडे मैचों में 829 रन बनाए. वह एक बल्लेबाज के तौर पर खेलती थी. उन्होंने वनडे मैचों में 8 अर्धशतक लगाए और 71 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. इसके अलावा वेदा ने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए. उन्होंने 76 टी20 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 875 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. 
वेदा ने किसके खिलाफ खेला आखिरी मैच?
वेदा ने 2011 में अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उनका आखिरी वनडे मैच 2018 में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ था. टी20 में वेदा ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही आखिरी मैच खेला.
ये भी पढ़ें: अपनी बॉलिंग से खुश नहीं…डेब्यू मैच में हुई पिटाई, टीम इंडिया के नए बॉलर ने किया ये वादा
FAQ:
1. भारतीय क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति ने रिटायरमेंट कब लिया?उत्तर- भारत की महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णामूर्ति ने 25 जुलाई 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया.
2. वेदा कृष्णामूर्ति ने भारत के लिए कितने मैच खेलें?उत्तर- वेदा कृष्णामूर्ति ने भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया.
3. वेदा कृष्णामूर्ति ने अपना आखिरी मैच कब और किसके खिलाफ खेला?उत्तर- वेदा कृष्णामूर्ति ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला था. 2020 में यह एक टी20 इंटरनेशनल मैच था.



Source link