Health

Good Sleep Tips: Shahnaz Hussain tips will be very useful for good sleep at night sscmp | Good Sleep Tips: रात में अच्छी नींद के लिए बड़े काम आएंगे शहनाज हुसैन के ये खास टिप्स



Good Sleep Tips: काम या कोई पर्सनल दिक्कत के चलते कई बार हमारी रातों की नींद उड़ जाती है. अगर आप रात में ढंग से नहीं सो पाएंगे तो आंखों के नीचे काले घेरे या बोले तो डार्क सर्कल और स्किन डल हो जाती है. अगर ऐसा लंबे समय चल चलता रहा तो आप अनिद्रा (insomnia) के शिकार हो सकते हैं. इसलिए, आपको इन बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप रात में अच्छी नींद ले सकें. आप चाहें तो शहनाज हुसैन के कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिससे आपको अच्छी नींद आ सकती है. 
आई पैड्सदिनभर लैपटॉप और मोबाइल का इस्तेमाल करने से हमारी आंखें थक जाती हैं. थकान दूर करने के लिए लोग अक्सर आई ड्रॉप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे अच्छा तरीका है कि आप सोने से पहले आई पैड्स रख लें. आई पैड यूज करने के बाद आपको अच्‍छी नींद आएगी और आंखों की सारी थकावट दूर हो जाएगी. 
वॉक करेंरात में सोने से दो घंटे पहले खाना खाकर कुछ देर वॉक करें. इससे आपका सारा खाना पच जाएगा और सोते वक्त पेट में भारीपन महसूस नहीं होगा. अगर आप डिनर के बाद तुरंत बेड पर चलते जाते हैं तो गैस की समस्या हो सकती है. गैस की दिक्कत से आप रात में अच्छी तरह सो नहीं पाते और असहज महसूस करते हैं. इसलिए रात में सोने से पहले 30 मिनट की वॉक जरूर करें.
मोबाइल से दूर रहेंहम लोगों की 24 घंटे फोन के साथ रहने की आदत है. बेड पर मोबाइल का इस्तेमाल करना हानिकारक है. इससे आपकी नींद गायब हो जाती है. मोबाइल ही नहीं, टीवी देखने की आदत से भी नींद खराब होती है. ज्यादा देर तक टीवी देखने से आपकी नींद नहीं आती है और रात में आपको सोने का कम समय मिलता है. अगर रात में आप ठीक ढंग से नहीं सो पाएंगे तो पूरे दिन भारीपन महसूस होगा और स्किन डल हो जाएगी.
कैफीन का सेवनरात में सोने से पहले चाय या कॉफी का सेवन बिल्कुल भी ना करें. इनमें कैफीन की मात्रा अधिक होती है, जिससे आपकी नींद खराब होती है और आपको नहीं आती है. हालांकि, अगर हम सोने से पहले गर्म दूध पीते हैं तो नींद अच्छी आएगी और सेहत भी अच्छी होगी.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

Scroll to Top