Mahendra Singh Dhoni Knee Surgery: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल में आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस टीम ने अहमदाबाद में खेले गए 16वें सीजन (IPL-2023) के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर मात दी. इसके बाद धोनी अहमदाबाद से मुंबई के अस्पताल पहुंचे जहां से उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सफल हुई सर्जरीभारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बायें घुटने का गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं. वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं.
सीएसके प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने बताया ,‘‘धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल आपरेशन हुआ. वह ठीक हैं और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जायेगी. वह कुछ दिन आराम करेंगे जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा. उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा.’ धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला. विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिए अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे.
आईपीएल फाइनल के बाद धोनी ने कहा था ,‘‘ अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिए संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है. मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा. चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए.’
Himachal targets over 90% renewable energy; aims to become Green Energy State by 2026
CHANDIGARH: With the objective of making Himachal Pradesh self-reliant in the energy sector, the state government has set…

