गोंडा के इटहिया तालाब में लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से 3 युवकों की मौत. (सांकेतिक फोटो)Idol Immersion : हादसे के बाद से स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के चारों ओर जुट आई. इस बीच स्थानीय तैराक और गोताखोर घंटों तलाशते रहे डूबे युवकों को. घंटों की मेहनत के बाद गहरे पानी में डूबे तीनों युवकों की लाश मिली. इनकी पहचान कमलेश, अजय और सचिन के रूप में की गई है. ये तीनों युवक खरगूपुर थाना क्षेत्र के इटहिया नबी जोत गांव के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.नोएडा. दिवाली पूजा के बाद शनिवार को गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 3 युवक डूब गए. 3 युवकों के डूबने की खबर आग की तरह गांव में फैली. मौके पर गोताखोरों को भी बुलाया गया. गोताखोरों के आने से पहले तक स्थानीय लोगों ने डूबे युवक की तलाश की. यह हादसा शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास हुआ. खरगूपुर थाना क्षेत्र के युवकों की टोली इटहिया तालाब में मूर्ति विसर्जन करने गए थे.
हादसे के बाद से स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के चारों ओर जुट आई. इस बीच स्थानीय तैराक और गोताखोर घंटों तलाशते रहे डूबे युवकों को. घंटों की मेहनत के बाद गहरे पानी में डूबे तीनों युवकों की लाश मिली. इनकी पहचान कमलेश, अजय और सचिन के रूप में की गई है. ये तीनों युवक खरगूपुर थाना क्षेत्र के इटहिया नबी जोत गांव के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें :Mau: टॉफी का लालच देकर 5 साल की बच्ची से रेप, मां की तहरीर पर लिखा मुकदमा, मुलजिम गिरफ्तारZika Virus Alert: कन्नौज में जीका का पहला केस सामने आया, कानपुर से लौटा था युवक
तीन जवान युवकों की लाश मिलने के बाद से गांव में मातम पसरा है. इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के गहरे पानी में ये युवक मूर्ति विसर्जन करने चले गए थे. इस दौरान गहराई की थाह नहीं लगने की वजह से यह हादसा हुआ.
(इनपुट : देवमणि त्रिपाठी)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Bad Girl, Homebound and Tiger’s Pond among Kaleidoscope titles for 30th IFFK
The lineup of films selected in the Kaleidoscope category also includes Varsha Bharath’s much-discussed Tamil film Bad Girl,…

