Uttar Pradesh

गोंडा में भिड़े बीजेपी विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थक, हिंसक झड़प में चले पत्थर, GST धन्यवाद सभा में हंगामा

गोंडा में भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को प्रभावित किया है. घटना कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में हुई, जहां भाजपा विधायक बावन सिंह और ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के समर्थक आपस में भिड़ गए.

जानकारी के मुताबिक, कटारा बाजार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बावन सिंह और बीजेपी ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला के पति भवानी शुक्ला के समर्थक आपस में भिड़ गए. दरअसल, यह विवाद उस वक्त हुआ, जब ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जीएसटी धन्यवाद सभा के दो अलग-अलग कार्यक्रम एक साथ चल रहे थे. स्वयंसेवक संघ ने विजयादशी की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी. जिसमें ब्लॉक प्रमुख जुगरानी शुक्ला अपने पति भवानी भीख शुक्ला और दोनों बेटों के साथ पहुंचीं. उनके समर्थक भी काफी संख्या में थे.

उधर, दूसरी तरफ सभागार के दूसरे हिस्से में जीएसटी में मिली छूट पर धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें बीजेपी विधायक बावन सिंह अपने बेटे गौरव उर्फ मोनू सिंह और समर्थकों के साथ शामिल हुए. इसी दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे. कहासुनी के बाद देखते ही देखते मामला हाथापाई पर उतर आया और लाठी-डंडा-हॉकी व धारदार हथियार चलने लगे. इतना ही नहीं, कुर्सियां तोड़ी गईं, मेजें उलट दी गईं और एक-दूसरे पर पत्थर फेंके जाने लगे. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब 30 से 35 लोग घायल हो गए.

घायलों में ब्लॉक प्रमुख के तीन बेटे भी शामिल हैं. हिंसक झड़प की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी तत्काल घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं, पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक, कटरा बाजार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है. गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.

इतना ही नहीं, अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कटरा बाजार, करनलगंज और कौड़िया थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

नवरात्रि 2025 : यूपी में यहां पूरे ब्रह्मांड का एकमात्र त्रिकोण, दर्शन से मिलता अश्वमेघ यज्ञ वाला फल

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम, जहां हर एक किलोमीटर पर एक शक्ति बैठी हुई है. यह क्षेत्र शक्तिपीठ…

Oral weight loss drug orforglipron could replace Ozempic, Wegovy if approved
HealthSep 24, 2025

मौखिक वजन घटाने वाली दवा ओर्फलिप्रोन ओझेम्पिक, वेगोवी की जगह ले सकती है यदि मंजूरी मिले

वजन घटाने की गोली का विकास: फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ चिकित्सा विश्लेषक डॉ. मार्क सिगेल ने वजन घटाने…

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

गोंडा में भिड़े बीजेपी विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थक, हिंसक झड़प में चले पत्थर, GST धन्यवाद सभा में हंगामा

गोंडा में भाजपा विधायक और ब्लॉक प्रमुख समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था…

Scroll to Top