Uttar Pradesh

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 5 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोना 900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। वहीं, वाराणसी और मेरठ में भी गोल्ड के दामों में गिरावट देखने को मिली।

वाराणसी में 24 कैरेट सोना हुआ सस्ता वाराणसी के सर्राफा बाजार में 5 नवंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत में 880 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई। अब इसका भाव घटकर 1,21,630 प्रति 10 ग्राम रह गया है। इससे पहले 4 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,22,510 प्रति 10 ग्राम था। राजधानी लखनऊ में आज सोना 900 रुपए गिरकर 1,21,610 प्रति 10 ग्राम, जबकि मेरठ में 1,21,620 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

दूसरे दिन भी लुढ़का 22 कैरेट सोनावाराणसी के बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत में बुधवार को 800 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। अब इसका भाव 1,11,600 प्रति 10 ग्राम है, जबकि 4 नवंबर को यह 1,12,400 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 18 कैरेट सोना भी 730 रुपए गिरकर 91,260 प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

चांदी में फिर आई 500 रुपए की गिरावटसर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी के भाव में भी कमी देखी गई। बुधवार को बाजार खुलते ही चांदी 500 रुपए प्रति किलो सस्ती होकर 1,50,500 प्रति किलो रह गई। 4 नवंबर को इसका भाव 1,51,000 प्रति किलो था। दो दिनों में कुल मिलाकर 3,500 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।

आगे और गिर सकते हैं दामवाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि सोने-चांदी के दामों में जो रुझान देखने को मिल रहा है, उससे यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

You Missed

The bitter truth
Top StoriesJan 31, 2026

The bitter truth

When MS Dhoni endorses a wellness product, it rarely stays within niche health circles. His recent association with…

arw img
Uttar PradeshJan 31, 2026

हर क्यूब में स्वाद का तड़का, हर बाइट में चाइनीज़ टेस्ट, घर पर ऐसे बनाएं चिली पनीर! – News18 हिंदी

homevideosघर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल चिली पनीर, रेसिपी के लिए देखें वीडियो!X घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट…

Scroll to Top