यूपी में फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक, दो दिन में 6,800 तक लुढ़का गोल्ड
दिवाली के बाद वाराणसी, लखनऊ और मेरठ के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना 1320 रुपए तक सस्ता होकर 1,26,030 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी भी 1,000 प्रति किलो लुढ़क गई. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव में और कमी देखने को मिल सकती है.
दिवाली के महापर्व के बाद सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की चमक फीकी पड़ने लगी है. लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमत अब सातवें आसमान से नीचे आने लगी है. 23 अक्टूबर (गुरुवार) को यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ-साथ वाराणसी और मेरठ में भी सोने के भाव में कमी दर्ज की गई.
लखनऊ में आज सोना 1210 रुपए प्रति 10 ग्राम तक टूटा है. वहीं, चांदी की कीमत में भी 1000 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. वाराणसी में 1320 रुपए सस्ता हुआ सोना वाराणसी के सर्राफा बाजार में 23 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 1320 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ती हुई, जिसके बाद इसका भाव 1,26,030 प्रति 10 ग्राम रह गया. 22 अक्टूबर को इसका भाव 1,27,350 प्रति 10 ग्राम था. वहीं, लखनऊ में आज सोने में 1,210 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई और कीमत घटकर 1,25,210 प्रति 10 ग्राम हो गई. मेरठ में 24 कैरेट सोने का भाव 1,25,220 प्रति 10 ग्राम रहा.
22 कैरेट सोना भी लुढ़का 1,250 वाराणसी के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 1250 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरी. इसके बाद इसका भाव घटकर 1,15,500 प्रति 10 ग्राम रह गया. 22 अक्टूबर को यह 1,16,750 प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 18 कैरेट सोना 990 रुपए लुढ़ककर 94,550 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
चांदी भी हुई 1,000 प्रति किलो सस्ती दिवाली के बाद से ही चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को बाजार खुलने के बाद चांदी 1,000 प्रति किलो सस्ती होकर 1,59,000 प्रति किलो रह गई. 22 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,60,000 प्रति किलो थी.
अभी और गिरेगी कीमतें वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि फेस्टिव सीजन के बीच सोने की कीमत में निरंतर गिरावट देखी जा रही है. बीते दो दिनों में सोना करीब 6,850 तक लुढ़का है. बाजार के रुझान को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है.