Uttar Pradesh

Gold Silver Price Today : वाराणसी में सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें ताजा भाव


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी:शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratra) से पहले सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा फेरबदल हुआ है. यूपी के वाराणसी में सोमवार (9 अक्टूबर) को सोने की कीमतों में 650 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में बड़ा उछाल आया है.चांदी 2000 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है.जिसके बाद उसकी कीमत 75000 रुपये हो गई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 9 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 650 रुपये चढ़कर 53300 रुपये हो गई.वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 52650 रुपये था.7 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 6 अक्टूबर को इसका भहव 52550 रुपये था. वहीं 5 अक्टूबर को इसकी कीमत 52750 रुपये थी.4 अक्टूबर को भी सोने का यही भाव था.वहीं 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 53350 रुपये थी. इसके पहले 2 अक्टूबर को इसका भहव 53500 रुपये था.

715 रुपये बढ़ा 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 715 रुपये बढ़कर 57635 रुपये हो गई.वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 56920 रुपये थी.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में सोने की कीमतों में पहले कमी आई लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ इसमें तेजी का दौर देखने को मिल रहा है.

चांदी में आसमानी तेजीसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 9 अक्टूबर को इसकी कीमत में आसमानी तेजी देखने को मिली. चांदी 2000 रुपये प्रति किलो उछलकर 75000 रुपये हो गया.वहीं 8 अक्टूबर को इसका भाव 73000 रुपये था.7 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.6 अक्टूबर को इसका भाव 73100 रुपये था. 5 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 4 अक्टूबर को इसका भाव 73500 रुपये था.इसके पहले 3 अक्टूबर को इसकी कीमत 75500 रुपये थी.वहीं 2 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये था.
.Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 09:04 IST



Source link

You Missed

Delhi court acquits man accused of firing at police personnel in 2019, raises 'serious doubts' in prosecution's case
Top StoriesOct 27, 2025

दिल्ली कोर्ट ने 2019 में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को बरी किया, नोटिस किया ‘गंभीर’ जांच में लापरवाही

अदालत ने कहा कि अभियोजन की कहानी पुलिस द्वारा प्राप्त गोपनीय जानकारी से शुरू होती है, जहां आरोपित…

गेहूं की ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म, गेहूं की कम दिनों में पकने वाली किस्म, गेहूं रोग प्रतिरोधक किस्म, गेहूं की टॉप 5 किस्म के नाम, लोकल 18, High yielding wheat variety, short duration wheat variety, disease resistant wheat variety, names of top 5 wheat varieties, Local 18
Uttar PradeshOct 27, 2025

अब आंधी-तूफान की चिंता नहीं… गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा

गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म की करें खेती, कमाएं शानदार मुनाफा गेहूं की ‘श्रीराम सुपर 303’ किस्म…

Scroll to Top