Uttar Pradesh

Gold Silver Price Today:सोने की कीमतों में फिर उछाल, चांदी भी महंगा, चेक करें रेट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. त्योहारी सीजन के बीच सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है.उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में शनिवार (16 सितंबर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों में उछाल आया.सोना 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में भी तेजी आई.चांदी 500 रुपये प्रति किलो बढ़कर 77500 रुपये हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 16 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 54850 रुपये हो गई.वही 15 सितंबर को इसका भाव 54650 रुपये था. 14 सितंबर को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 13 सितंबर को इसका भाव 54990 रुपये था.12 सितंबर को भी सोने की यही कीमत थी. इसके पहले 11 सितंबर को इसका भाव 55000 रुपये था.जबकि 10 सितंबर को इसकी कीमत 55150 रुपये थी.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 220 रुपये उछलकर 59300 रुपये हो गई.वहीं 15 सितंबर को इसका भाव 59080 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की वाराणसी में सोने चांदी के कीमतों में कभी थोड़ी तेजी तो कभी थोड़ी नरमी देखने को मिल रही है.उम्मीद है कि आगे इसके कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता हैं.

चांदी के भाव 500 बढ़ेसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 16 सितंबर को इसकी कीमत में 500 रुपये का उछाल आया.जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 77500 रुपये प्रति किलो हो गया. इसके पहले 15 सितंबर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी. 14 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 13 सितंबर को इसका भाव 77500 रुपये था.इसके पहले 12 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी. बात 11 सितंबर की करें तो इसका भाव 77000 रुपये प्रति किलो था.इसके पहले 10 सितंबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी.
.Tags: Gold Rate, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 09:57 IST



Source link

You Missed

Miss Jamaica Gabrielle Henry Update After Falling From Stage – Hollywood Life
HollywoodNov 24, 2025

जेमाइका की मिस गैब्रिएल हेनरी ने स्टेज से गिरने के बाद अपडेट किया – हॉलीवुड लाइफ

2025 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में कुछ विवादास्पद मिनट थे। मिस मेक्सिको फातिमा बोश की शक्तिशाली वॉकआउट के बाद,…

India issues strong protest to China after Arunachal woman detained for 18 hours in Shanghai Airport
Top StoriesNov 24, 2025

भारत ने शंघाई हवाई अड्डे पर 18 घंटे तक गिरफ्तार किए जाने के बाद अरुणाचल की महिला को चीन को मजबूत निंदा दी

चीनी अधिकारियों के कार्यों को विमानन से संबंधित चिकागो और मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के प्रावधानों का उल्लंघन माना जा…

Scroll to Top