Gold Silver Price Today – रक्षाबंधन से पहले सातवें आसमान पर पहुंचा सोना! चांदी भी हुई महंगी, ये है लेटेस्ट रेट

admin

3 बाइक, 7 बदमाश, दनादन फायरिंग और ज्वेलरी शॉप में लूट, गोपालगंज में फिल्मी सीन

Last Updated:August 06, 2025, 15:56 ISTGold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया की रक्षाबंधन से पहले सोने के साथ चांदी की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है.उम्मीद है आगे भी इसकी  कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहे…और पढ़ेंसोने की कीमतों में उछालहाइलाइट्ससोने की कीमत 102480 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई.चांदी का भाव 1,16,000 रुपये प्रति किलो पहुंचा.रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमत में तेजी.वाराणसी: भाई बहन के प्यार के महापर्व रक्षाबंधन से पहले सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ रही है. 6 अगस्त को बाजार खुलने के साथ लखनऊ से वाराणसी तक सोने की कीमत में तेजी आई है.बुधवार को यूपी के लखनऊ (Lucknow) में सोना 610 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.वहीं बात वाराणसी की करें तो यहां भी सोने के भाव में मामूली तेजी आई है.

6 अगस्त को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का भाव 110 रुपये बढ़कर 102480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 5 अगस्त को इसका भाव 102370 रुपये था. वहीं बात लखनऊ की करें तो आज वहां सोने की कीमत 610 रुपये तेजी के बाद 1,03,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,03,565 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

100 रुपये बढ़ा 22 कैरेट का भाव

वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत 100 रुपये बढ़कर  93950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके पहले 5 अगस्त को इसकी कीमत 93850 रुपये प्रति 10 ग्राम था.वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बुधवार को उसकी कीमत 80 रुपये का उछाल आया.जिसके बाद उसका भाव 76870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

दूसरे दिन भी चांदी के भाव में उछाल

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत में फिर बड़ी तेजी आई है.बाजार खुलने के साथ चांदी का भाव 1000 रुपये किलो उछलकर 1,16,000 रुपये प्रति किलो रहा .इसके पहले 5 जुलाई को इसकी कीमत 1,15,000 रुपये थी.

जारी रहेगा उतार चढ़ाव

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया की रक्षाबंधन से पहले सोने के साथ चांदी की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है. उम्मीद है आगे भी इसकी  कीमतों में उतार चढ़ाव जारी रहेगा.Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :August 06, 2025, 15:56 ISThomebusinessरक्षाबंधन से पहले सातवें आसमान पर पहुंचा सोना! चांदी भी हुई महंगी, ये है रेट

Source link