Uttar Pradesh

Gold Silver Price Today: पितृपक्ष से पहले सोना स्थिर,चांदी के गिरे भाव,यहां चेक करें लेटेस्ट कीमत



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. पितृपक्ष से पहले सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ठहर गई है.यूपी के वाराणसी में मंगलवार (26 सितंबर) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में मंगलवार को 300 रुपये प्रति किलो का लुढ़की है. जिसके बाद अब उसकी कीमत 79000 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 26 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55100 रुपये रही. 25 सितंबर को भी सोने का यही भाव था.वहीं 24 सितंबर को इसकी कीमत 55000 रुपये थी. 23 सितंबर को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 22 सितंबर को इसकी कीमत 55200 रुपये थी. वहीं 21 सितंबर को इसका भाव 55350 रुपये था.20 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 19 सितंबर को इसका रेट 55200 रुपये था.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत स्थिर रही.बाजार में सोने का भाव 59605 रुपये था.इसके पहले 25 सितंबर को भी इसका भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की सितंबर के महीने में सोने चांदी की कीमतों में कभी कमी तो कभी तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी में 300 रुपये सस्तासोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 26 सितंबर को इसकी कीमत में 300 रुपये टूटकर 79000 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 25 सितंबर को इसकी कीमत 79300 रुपये थी.वहीं 24 सितंबर को इसका भाव 79000 रुपये था.23 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 22 सितंबर को इसका भाव 78000 रुपये था. 21 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 20 सितंबर को इसका भाव 78300 रुपये था. इसके पहले 19 सितंबर को इसकी कीमत 78000 रुपये प्रति किलो थी.
.Tags: Gold Rate, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 09:19 IST



Source link

You Missed

PM Modi declares ships as 'infrastructure', unveils Rs 34,200 crore maritime projects in Gujarat
Top StoriesSep 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 34,200 करोड़ रुपये के समुद्री परियोजनाओं का अनावरण किया, जहां उन्होंने जहाजों को ‘संरचना’ घोषित किया

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक “इतिहासिक सुधार” की घोषणा की, जिसमें बड़े जहाजों को आधिकारिक…

Scroll to Top