अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने के भाव में आज यानी शुक्रवार (4 नवंबर, 2022) को उछाल नजर आया है. यहां 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 51,685 रूपए है. जबकि गुरुवार को सोने का भाव 51,100 रूपए था. बुधवार को यह 52,410 रूपए था. एक नवंबर को 52,210 रूपए था. एक नवंबर से लेकर चार नवंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में तेजी से इजाफा हुआ है. दिवाली और छठ पूजा के बाद अब सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अभी तक सिर्फ एक किलोग्राम चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा था.
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के व्यापारियों की मानें तो इस महीने शादियों का जो शुभ मुहूर्त है वो बेहद कम है. इसलिए एक ही दिन में कई-कई शादियां होंगी. ऐसे में इन दिनों सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद एक बार फिर से भीड़ नजर आ रही है. यही वजह है कि लंबे वक्त बाद सोने के भाव में उछाल देखा जा रहा है. दिसंबर तक अब इसी तरह सोने का भाव बढ़ने की उम्मीद है.
चांदी के भाव में 300 रूपए की बढ़तलखनऊ में चांदी का भाव लगातार बढ़ रहा है. बात करें चार नवंबर, 2022 के भाव की तो एक किलोग्राम चांदी का भाव 58,400 रूपए है. यही भाव तीन नवंबर को 58,100 रूपए था. शुक्रवार को चांदी के भाव में पूरे 300 रूपए का इजाफा हुआ है. वहीं, दो नवंबर को चांदी का भाव 58,900 रूपए था. एक नवंबर को चांदी की कीमत 59,500 रूपए प्रति किलोग्राम था.
इन सभी आंकड़ों पर नजर डालें तो दो नवंबर को चांदी इस महीने अभी तक सबसे महंगी रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold Price Today, Lucknow news, Silver Price Today, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 17:54 IST
Source link
Environmental responsibility part of CSR, says SC bench
NEW DELHI: The Supreme Court on Friday held that companies cannot claim to be socially responsible while disregarding…

