अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेडिंग सीजन के बीच सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी ही. यूपी के वाराणसी में शनिवार (27 जनवरी) को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई. बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है.जिसके बाद उसकी कीमत 76500 रुपये हो गई है.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 27 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछलकर 57950 रुपये हो गई.वहीं 26 जनवरी को इसका भाव 57850 रुपये था.इसके पहले 25 जनवरी को इसकी कीमत 57900 रुपये थी.वहीं 24 जनवरी को इसका भाव 57950 रुपये हो गया.22 और 23 जनवरी को भी सोने की यही कीमत थी.इसके पहले 21 जनवरी को इसका भाव 57850 रुपये था.

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 63230 रुपये हो गई .वहीं 26 जनवरी को भी इसका यही भाव 63120 था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमत में धीमी रफ्तार से ही उतार चढ़ाव जारी है.उम्मीद है आगे भी इसकी किमतें घटती बढ़ती रहेगी.

चांदी 500 रुपये उछलासोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को इसकी कीमत में 500 रुपये प्रति किलो का उछाल आया.जिसके बाद बाजार में चांदी की कीमत 76500 रुपये हो गई.इसके पहले 26 जनवरी को इसका भाव 76000 रुपये था.वहीं 25 जनवरी को इसकी कीमत 75300 रुपये थी.इसके पहले 24 जनवरी को इसका भाव 75000 रुपये था.वहीं 23 जनवरी को इसकी कीमत 75500 रुपये थी.22 जनवरी को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 21 जनवरी को इसकी कीमत 75700 रुपये थी.
.Tags: Gold Rate, Local18, Silver priceFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 09:42 IST



Source link