Uttar Pradesh

Gold silver price today in varanasi 25 january 2024 gold rate dip and silver rate hike 300 rupee know price – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: शादी विवाह का सीजन जारी है. इस सीजन के बीच सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (25 जनवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में मामूली कमी आई है. हालांकि चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. दरअसल सोने व चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कम या फिर ज्‍यादा होती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 25 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 50 रुपये टूटकर 57900 रुपये हो गई है. वहीं, 24 जनवरी को इसका भाव 57950 रुपये हो गया है. जबकि 22 और 23 जनवरी को भी सोने की यही कीमत थी. इससे पहले 21 जनवरी को इसका भाव 57850 रुपये था.

24 कैरेट का भाव स्थिरवाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की गुरुवार को इसकी कीमत 63180 रुपये है. वहीं 24 जनवरी को भाव 63230 रुपये था. 22 कैरेट सोने की तरह 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50 रुपये कम हुई है. इस बीच वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया कि 72 घंटे के ठहराव के बाद अब सोने की कीमत में मामूली कमी आई है.

चांदी की कीमत में 300 रुपये का उछालआज वाराणसी सर्राफा बाजार में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. इसके साथ बाजार में चांदी की कीमत 75300 रुपये हो गई है. इससे पहले 24 जनवरी को इसकी कीमत 75000 रुपये थी.वहीं, 23 जनवरी को इसका भाव 75500 रुपये था. 22 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी. जबकि 21 जनवरी को इसका भाव 75700 रुपये था.
.Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold price in UP, Gold Rate Today, Local18FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 09:32 IST



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top