रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
Gold-Silver Price in Varanasi Today: यूपी के वाराणसी में वेडिंग सीजन से पहले सोने की कीमत में गिरावट हुई है.10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 300 रुपये की कमी आई है. अब 22 कैरेट सोने की प्रति 10 की कीमत 47800 रुपये हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी है. बुधवार (9 नवंबर को) चांदी की कीमत में 400 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. बता दें कि सोने और चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में बुधवार ( 9 नवंबर) को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 47800 रुपये है. वहीं, मंगलवार (8 नवंबर) को यह 48100 रुपये था. जबकि सोमवार (7 नवंबर) को भी सोने का यही भाव था. इससे पहले 6 नवंबर को सोना 48200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
24 कैरेट सोने का है यह भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 9 नवंबर को 10 ग्राम सोने की 52150 रुपये है.वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने बताया कि त्योहारों के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो रही है. दो दिन सोने और चांदी के भाव स्थिर रहने के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट हुई है. हालांकि ये उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा.
चांदी की कीमत में आया उछालवाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में अचानक उछाल आया है. चांदी 400 रुपये प्रति किलो तक महंगी होकर अब 66700 रुपये पर पहुंच गई है.वहीं, मंगलवार (8 नवंबर) को चांदी की कीमत 66 हजार 300 रुपये प्रति किलो थी. 7 नवंबर (सोमवार) और 6 नवंबर (रविवार) को भी बाजार में चांदी का यही भाव था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि तीन दिन चांदी के कीमत स्थिर रहने के बाद फिर से कीमतों में उछाल आया है. आगे भी चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Prices Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 11:15 IST
Source link
India Urged to Extradite Sheikh Hasina, Aide
Dhaka: Bangladesh’s interim government on Monday urged India to immediately extradite deposed prime minister Sheikh Hasina and her…

