Last Updated:May 03, 2025, 10:14 ISTGold Silver Price Today:वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि मई महीने में लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में कमी आई है.उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतें थोड़ी और टूट सकती है.ऐसे में यह समय सोना …और पढ़ेंसोने की कीमतों में कमीहाइलाइट्ससोने की कीमत में 220 रुपये की कमी आई.चांदी की कीमत स्थिर, 98,000 रुपये प्रति किलो.सोना खरीदारों के लिए अच्छा समय.वाराणसी: मई के महीने में सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी के वाराणसी में 3 मई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ फिर सोने की कीमतों में कमी आई. सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो उसके कीमत आज बाजार में स्थिर रही. बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
3 मई (शनिवार) को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये टूटकर 95660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 2 मई को इसका भाव 95880 रुपये था.बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसका भाव 200 रुपये लुढ़ककर 87700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.वहीं 2 मई को इसका भाव 87900 रुपये था.
ये 18 कैरेट का भावइन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत की करें तो शनिवार को बाजार में उसकी कीमत 160 रुपये के कमी के बाद 71760 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बताते चलें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी के भाव स्थिरसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शनिवार को उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. बाजार में चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलो रही. इसके पहले 2 मई को भी इसका यही भाव था.
खरीदारी का अच्छा मौकावाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि मई महीने में लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में कमी आई है. उम्मीद है आगे भी इसकी कीमतें थोड़ी और टूट सकती है. ऐसे में यह समय सोना खरीदारों के लिए काफी अच्छा है.
Location :Varanasi,Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshवाराणसी के बाजार में तीसरे दिन लुढ़का सोना, चांदी हुई स्थिर.. चेक करिए कीमत