Last Updated:June 09, 2025, 06:20 ISTGold Silver Price Today: 9 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1630 रुपये लुढ़कर 98120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 8 जून को इसका भाव 99750 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बाजार में चांदी का भाव 107…और पढ़ेंसोने के भाव में आई कमीशादी विवाह के धूम धड़ाके के बीच सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई.यूपी के वाराणसी में सोमवार (9 जून) को सोने की कीमतों में बड़ी कमी आई है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 1630 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो आज उसके कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
9 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 1630 रुपये लुढ़कर 98120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 8 जून को इसका भाव 99750 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो आज उसका भाव 1500 रुपये टूटकर 89950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले इसका भाव 91450 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
1230 रुपये टूटा 18 कैरेट सोने का भावइन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 1230 रुपये गिरकर 73600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए.सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है.24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी जरूर देखना चाहिए.
चांदी के भाव स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें सोमवार को उसकी कीमतें स्थिर रही. बाजार में चांदी का भाव 107000 रुपये प्रति किलो रहा. इसके पहले 7 और 8 जून को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 6 जून को इसका भाव 104000 रुपये प्रति किलो था.
खरीदारी का अच्छा मौकावाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगातार तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में बड़ी कमी आई है.ऐसे में यह समय सोना खरीदारों के लिए काफी अच्छा है.जो लोग इन्वेस्टमेंट की सोच रहें है उनके लिए भी यह समय काफी बेहतर है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshhomebusinessGold Silver Price in Varanasi:शादी सीजन के बीच सोना धड़ाम,चांदी के भाव स्थिर फटाफट चेक करिए कीमत