रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
Gold-Silver Price in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते तक धनतेरस और दिवाली के पर्व के चलते सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि सोने के भाव में बहुत ज्यादा अंतर नहीं देखा गया. 10 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 50000 से लेकर 52 000 रुपए तक ही सीमित रहा. इस वजह से इस बार सोने की जमकर खरीददारी हुई. लखनऊ में आज (26 अक्टूबर) को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 51310 रुपए है. मंगलवार के मुकाबले 24 कैरेट सोने के भाव में 140 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है.
इस बार 10 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक सोने से भी ज्यादा महंगी चांदी रही है. लखनऊ में एक किलोग्राम चांदी का भाव इस बार 58,000 रुपए के नीचे पहुंचा ही नहीं. यही वजह है कि इस साल धनतेरस पर चांदी की ज्वेलरी की बुकिंग सभी सर्राफा बाजारों में कम रही. जबकि सोने की ज्वेलरी की बुकिंग सबसे ज्यादा रही. लखनऊ में आज एक किलोग्राम चांदी का भाव 58100 रुपए है. जबकि मंगलवार को एक किलो चांदी का भाव 58000 रुपए किलो था. लखनऊ में लगातार चांदी का भाव बढ़ता ही जा रहा है.
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदीश कुमार जैन ने बताया कि धनतेरस 2 दिन की होने की वजह से दोनों दिन लखनऊवासियों ने सोने और चांदी की जमकर खरीददारी की थी. 2021 में जहां धनतेरस पर लखनऊवासियों ने 20 करोड़ से ज्यादा सोना खरीदा था. वहीं, इस साल 2022 में यह आंकड़ा करीब 21 करोड़ के ऊपर रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार चांदी की तीन करोड़ के ऊपर की बिकवाली हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 24 carat gold price, Gold price in UP, Gold Price Today, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 10:58 IST
Source link
23-year-old woman strangled to death by husband in Gujarat
The husband was detained within hours, with police citing strong evidence and a clear confession. Vadodara SP A.V.…
