रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंह
Gold-Silver Price in Kanpur: जैसे-जैसे ही दीपोत्सव का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सोने और चांदी के दाम भी आसमान छू रहे हैं. आज ( 19 अक्टूबर) एक बार फिर से कानपुर में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कानपुर में 18 अक्टूबर को 22 कैरेट का सोना 47500 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वो आज 1900 रुपए बढ़कर 49400 पहुंच गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने की बात की जाए तो यह स्थिर है. एक दिन पहले 51950 रुपए प्रति 10 ग्राम में था और आज 19 अक्टूबर को भी इसी रेट पर टिका हुआ है.
बता दें कि 22 कैरेट सोने में इतनी वृद्धि की मुख्य वजह यह है कि ज्यादातर ज्वेलरी 22 कैरेट से ही बनती है. वहीं, जैसे ही धनतेरस का पर्व नजदीक आ रहा है वैसे ही लोग बड़ी संख्या में सोने के आभूषण खरीदते हैं. इसी वजह से 22 कैरेट के सोने में इतनी तेजी देखने को मिल रही है.
चांदी की चमकर बरकरारचांदी की बात की जाए तो चांदी की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही है. चांदी के रेट भी अब बढ़ रहे हैं.18 अक्टूबर को जो चांदी 57000 रुपए प्रति किलो थी, वह 19 अक्टूबर को लगभग 60,000 के करीब पहुंच गई है. चांदी में ढाई हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कानपुर में चांदी का बुधवार को भाव 59500 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है.सर्राफा व्यापारी प्रशांत सेंगर ने बताया कि जैसे-जैसे धनतेरस का त्योहार पास आता जा रहा है.वैसे ही सोने और चांदी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. अभी यह रेट और बढ़ने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Price Today, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 16:26 IST
Source link
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…
