Uttar Pradesh

Gold Price Today: त्योहारी सीजन में सोना चमका, चांदी के भाव में मामूली कमी, जानें लेटेस्ट कीमत



अभिषेक जायसवाल, वाराणसी. त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. हरतालिका तीज के बाद आज से गणपति उत्सव की शुरुआत हो रही है. इस त्योहारी सीजन के बीच यूपी के वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार (19 सितंबर) को सोने की चमक फिर बढ़ गई. सोना 150 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. इसके बाद चांदी 78000 रुपये प्रति किलो हो गई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 19 सितंबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 55200 रुपये हो गई. इसके पहले 18 सितंबर को इसका भाव 55050 रुपये था. वहीं 17 सितंबर को इसकी कीमत 54850 रुपये थी. 16 सितंबर को भी इसका यही भाव था. वहीं 15 सितंबर को इसकी कीमत 54650 रुपये थी. 14 सितंबर को भी सोने का यही भाव था. इसके पहले 13 सितंबर को इसकी कीमत 54990 रुपये थी.

फिर बढ़ा 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 165 रुपये उछलकर 59715 रुपये हो गई. इसके पहले 18 सितंबर को इसका भाव 59550 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की अब त्योहारी सीजन के आगाज हो चुका है. ऐसे में सोने-चांदी के भाव फिर बढ़ने लगे है.उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में और उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी 200 रुपये सस्तीसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 19 सितंबर को इसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की कमी आई. जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 78000 रुपये प्रति किलो हो गया. वहीं 18 सितंबर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी. इसके पहले 17 सितंबर को इसका भाव 77500 रुपये था.

16 सितंबर को भी इसकी यही कीमत थी. इसके पहले 15 सितंबर को इसका भाव 77000 रुपये था. 14 सितंबर को भी इज़की यही कीमत थी. वहीं 13 सितंबर को इसका भाव 77500 रुपये था.
.Tags: Gold Price Today, Money18, Silver Price Today, UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2023, 09:25 IST



Source link

You Missed

NHAI to display monthly, annual pass information at toll plazas for national highway users
Top StoriesOct 24, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग यात्रियों के लिए टोल प्लाजा पर मासिक, वार्षिक पास की जानकारी प्रदर्शित करेगा एनएचएआई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश जारी किया है कि वह राष्ट्रीय…

Chhath Puja Day 1: छठ पूजा के पहले दिन कद्दू भात क्यों खाते हैं? जान लीजिए सच
Uttar PradeshOct 24, 2025

कानपुर के हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, अब बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन, जानें बाकी शहरों का हाल

कानपुर के हवाई यात्रियों को झटका, बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन कानपुर से बेंगलुरु के…

Scroll to Top