रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

Gold Price in Varanasi Today: वाराणसी में शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त का सीजन शुरू हो गया है. पहले जहां विवाह के शुभ मुहूर्त से पहले ही सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे थे. वहीं अब बुधवार (18 जनवरी) को सोने और चांदी की कीमत स्थिर हो गई है. यही सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि सोने चांदी का भाव हर दिन उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में बुधवार (18 जनवरी) को सोने का भाव ठहर गया. बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 53,300 रुपये है. इसके पहले 17 जनवरी को भी सोने का यही भाव था. वहीं 16 जनवरी को इसकी कीमत 51,100 रुपये थी. इससे पहले 15 जनवरी को इसका भाव 52,700 रुपये था. जबकि 14 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी. हालांकि 13 जनवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 52,500 रुपये थी.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

BHU में फिर से बवाल, वीसी से मिलने की जिद को लेकर धरने पर बैठी छात्राएं, जानें शिकायत?

बनारस में बैलून फेस्टिवल का आगाज़, आसमान से पर्यटकों ने शहर का देखा अद्भुत नज़ारा

Gold-Silver Price in Varanasi: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

बनारस में साड़ी कारोबारी के अपहरण से मचा हड़कंप, 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Ganga Vilas Cruise: जब वाराणसी से बक्सर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, विदेशी मेहमानों का ऐसे हुआ स्वागत

BHU की छात्रा ने राम नाम से बनाई ‘सीता-राम’ की पेंटिंग, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Gold-Silver Price in Varanasi: चांदी में दूसरे दिन भी बड़ा उछाल, सोना भी तेज, फटाफट जानें आज के भाव

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड के छात्र ध्यान दें! कोई परेशानी होने पर तुरंत इन नंबरों पर करें कॉल

Varanasi News: ‘नहीं चलेगी माई से कमाई’ कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर उठाए सवाल, जानिए पूरा सच

Mauni Amavasya: 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, करेंगे यह उपाय तो बदलेगी किस्मत!

Varanasi Tent City: वाराणसी की टेंट सिटी की आर्ट गैलरी है खास, करा रही काशी-अयोध्या का एक साथ एहसास

उत्तर प्रदेश

ये है 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट शुद्ध सोने की करें तो 18 जनवरी को इसकी कीमत 58,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सर्राफा व्यापारी अनूप सेठ ने बताया कि वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है और इस सीजन में लगातार बढ़ाव के बाद अब सोने चांदी की कीमत स्थिर हुई है. हालांकि आगे भी वेडिंग सीजन है, लिहाजा कीमतों में बहुत गिरावट की उम्मीद नहीं है.

चांदी भी स्थिरसोने के अलावा सर्राफा बाजार में बात यदि चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी बुधवार को स्थिर है. बाजार में चांदी का भाव 75,800 रुपये प्रति किलो रहा. 17 जनवरी को भी चांदी की यही कीमत थी. इसके पहले 16 जनवरी को इसका भाव 75 हजार रुपये था. वहीं, 15 जनवरी को इसकी कीमत 74,000 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 11:44 IST



Source link