Health

Gold Health benefits : benefits of eating gold know swarn bhasma benefits for mens health stamina edible gold and gold food samp



Benefits of eating gold: पुराने जमाने में राजा-महाराजा सोने की थाली में खाना खाते थे. लेकिन आजकल लोगों में ‘Gold Food’ का क्रेज बढ़ रहा है. यह महंगा और चमकदार धातु आजकल खाने के ऊपर वर्क, फ्लैक्स और पत्ते के रूप में सजाया जा रहा है. जिससे खाने का आकर्षण और कीमत दोनों बढ़ाई जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोना खाने से भी आपको कई खास फायदे मिल सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि Gold Food कैसे बनाया जाता है?
जानकारी के मुताबिक, सोना जितना खरा और शुद्ध होता है, खाने के लिए वह उतना ही सुरक्षित होता है. क्योंकि, सोने को ‘biologically inert’ मना जाता है. मतलब यह है कि यह आंतों से बिना अवशोषित हुए मल के सहारे बाहर निकल जाता है. लेकिन, आप सोने का ऐसे ही सेवन नहीं कर सकते हैं. बल्कि, 22-24 कैरेट गोल्ड को पीट-पीटकर और पिघलाकर 1/8,000 मिलीमीटर मोटाई का बनाया जाता है. फिर इस शीट को मिठाई, लड्डू या खाने के ऊपर सजाया जाता है. जिसके बाद ‘गोल्ड फूड’ बनता है. हालांकि, इसके सेवन से पहले डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Health Tips: सुबह ऐसे पीएं 1 गिलास पानी, ये 5 बीमारियां हमेशा दूर रहेंगी, शरीर रहेगा फिट

Benefits of eating gold: पुरुषों के लिए फायदेमंद है सोने का सेवन, जानें सभी फायदेआयुर्वेदिक लेखक और एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी ने कहा कि हजारों सालों से सोने को औषधि व दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. आयुर्वेद में इसको सेवन के लिए सुरक्षित रूप में ‘स्वर्ण भस्म’ (Swarn Bhasma Benefits) के नाम से जाना जाता है. आइए, स्वर्ण भस्म के इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे जानते हैं.

पुरुषों को मिलता है ये फायदा – Swarn Bhasma benefits for Men’s health
स्वर्ण भस्म में aphrodisiac properties होती हैं, जो पुरुषों में स्टैमिना, ताकत, लो स्पर्म काउंट, स्पर्म क्वालिटी, प्री-मैच्योर इजैक्युलेशन, इनफर्टिलिटी आदि की समस्या खत्म करने में मदद करती है. स्वर्ण भस्म यौन जीवन को फिर से संवारने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें: गर्दिश में सितारे: Dhirubhai Ambani पर 2 बार हुआ था ये अटैक, पहली बार खराब हो गया था एक हाथ और दूसरी बार चले गए कोमा में

अन्य फायदे

स्वर्ण भस्म का सेवन इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार होता है. जिससे आपको विभिन्न संक्रमणों के खिलाफ सुरक्षा मिलती है.
भूख बढ़ाने में भी स्वर्ण भस्म का सेवन फायदेमंद माना जाता है. इसके साथ ही पेट फूलना, अपच आदि की समस्या भी दूर होती है.
उम्र बढ़ने के साथ-साथ याद्दाश्त कमजोर होने लगती है. लेकिन स्वर्ण भस्म खाने से आपको तेज याद्दाश्त मिलती है.
जिन लोगों को अर्थराइटिस यानी जोड़ों के दर्द से परेशानी रहती है. वो भी जोड़ों का इंफ्लामेशन कम करके दर्द से राहत पा सकते हैं.
कैसे करें स्वर्ण भस्म का सेवन – How to eat swarn bhasma
डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, स्वर्ण भस्म का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें. हालांकि, 15-30एमजी की मात्रा शहद या देसी घी के साथ दिन में एक से दो बार ले सकते हैं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top