Uttar Pradesh

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग जारी किया

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद

लखीमपुर खीरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 (NH-730) पर स्थित गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय खंड, शुभ नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बंदी 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 16 नवंबर 2025 की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी।

सेतु निर्माण कार्य का उद्देश्य क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था और लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या का स्थायी समाधान करना है। रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर ट्रेनों के गुजरने से वाहनों की लंबी कतारें लग जाती थीं, जिससे लोगों को काफी असुविधा होती थी। नए सेतु के निर्माण से इस समस्या से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।

यातायात डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। बहराइच-नानपारा से पीलीभीत-बरेली की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनों को अब लखीमपुर खीरी जिले के NH-730 पर स्थित मनिकापुर तिराहे से होकर MDR-86 (लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग) की ओर मोड़ा जाएगा। इसके बाद वाहन सिकंदराबाद चौराहे से MDR-76 (सिकंदराबाद-गोला मार्ग) होते हुए पुनः NH-730 गोला पर निकलेंगे।

प्रशासन ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में इस वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें और अनावश्यक रूप से बंद मार्ग पर आवागमन करने का प्रयास न करें। निर्माण स्थल के आसपास यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें तैनात की जाएंगी, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस मार्ग पर यात्रा और भी सुगम, सुरक्षित और निर्बाध हो जाएगी।

You Missed

Scroll to Top