Uttar Pradesh

गोभी में लग गई है सुंडी? घबराइए नहीं! ये 3 जैविक उपाय करेंगे कमाल, फसल में आएगी चमक, दाम भी मिलेंगे अच्छे

Last Updated:January 23, 2026, 05:01 ISTSundi Pest Control in Cabbage: गोभी की फसल किसान अपनी मुख्य फसल के रूप में उगाते हैं. लेकिन इन दिनों अचानक मौसम में बदलाव और गर्माहट की वजह से फसल में सुंडी की समस्या देखने को मिल रही है. लेकिन कुछ सही उपाय अपनाकर बिना किसी रसायन के इस कीट को रोका जा सकता है. फसल सुरक्षित रहती है, उत्पादन और वजन बढ़ता है, और मंडी में अच्छे दाम मिलते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में डिटेल.सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान गोभी की खेती बड़े उत्साह से करते हैं. यहां फूलगोभी और बंद गोभी ( पत्ता गोभी) की बड़े क्षेत्रफल में खेती होती है. लेकिन अचानक मौसम में आई गर्माहट और बदलाव के कारण गोभी की फसल में सुंडी की समस्या देखने को मिल रही है. सहारनपुर से इस फसल की पैदावार होकर कई प्रदेशों में सप्लाई होती है. सुंडी की समस्या आने पर मंडी में गोभी के दाम कम मिलते हैं, चमक कम हो जाती है, वजन घट जाता है और किसानों की आमदनी पर असर पड़ता है.कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आई.के कुशवाहा के अनुसार, किसानों को बिना किसी रसायन के सुरक्षित उपाय अपनाने चाहिए. सही तकनीक अपनाने से न केवल सुंडी के वयस्क कीट खत्म होते हैं, बल्कि फसल सुरक्षित रहती है, उत्पादन बढ़ता है और मंडी में अच्छे दाम मिलते हैं.

बिना रसायन के सुंडी को खत्म करने के उपायडॉक्टर आई.के कुशवाहा बताते हैं कि किसानों को तीन मुख्य उपाय अपनाने चाहिए. पहला है फेरोमेन ट्रैप, दूसरा है लाइट ट्रैप और तीसरा है ट्राइकोडर्मा कार्ड. एक बीघा खेत में एक फेरोमेन ट्रैप का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि दो से तीन बीघा खेत में एक लाइट ट्रैप लगाया जाता है. ट्राइकोडर्मा कार्ड 1 एकड़ में एक लगाया जा सकता है और यदि सुंडी का प्रकोप अधिक हो तो दो कार्ड लगाना चाहिए.फेरोमेन ट्रैप सुंडी के वयस्क कीटों को अपनी ओर आकर्षित करके मार देता है, जिससे उनकी लाइफ साइकिल टूट जाती है. लाइट ट्रैप का इस्तेमाल रात के समय किया जाता है, यह उड़ते हुए कीटों को अपने पास रखे पानी में गिराकर खत्म कर देता है. ट्राइकोडर्मा कार्ड को पत्तियों के नीचे लगाया जाता है, इसके अंदर से निकलने वाला मित्र कीट खेत में फैलकर सुंडी के अंडों में अपना अंडा देता है, जिससे सुंडी के बच्चे खत्म हो जाते हैं और मित्र कीट फसल को सुरक्षित रखते हैं.

उत्पादन बढ़ाने के फायदेइन तकनीकों के इस्तेमाल से गोभी की फसल में चमक बनी रहती है, उत्पादन बेहतर होता है और वजन बढ़ता है. इससे मंडी में किसानों को अच्छे दाम मिलते हैं. किसान भाई इन उपायों को अपनाकर अपने खेतों में सुंडी के प्रकोप को कम कर सकते हैं. समय पर सही तकनीक अपनाने से न केवल फसल की गुणवत्ता बढ़ती है, बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ती है.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2026, 05:01 ISThomeagricultureगोभी में लग गई है सुंडी? घबराइए नहीं! ये 3 जैविक उपाय करेंगे कमाल

Source link

You Missed

Scroll to Top