Goat Farming: 1200 रुपए किलो बिकता है मीट, बकरी की ये नस्ल देती हैं बैंक FD से भी ज्यादा रिटर्न!

admin

₹1200 किलो बिकता है मीट, बकरी की ये नस्ल देती हैं बैंक FD से भी ज्यादा रिटर्न

Last Updated:August 16, 2025, 17:04 ISTTop Breed For Goat Farming: किसान अब खेती के साथ पशुपालन में भी हाथ आजमा रहे हैं और कुछ खास नस्लें है कम समय में अच्छा मुनाफा दे रही हैं. जानिए कौनसी है वो नस्ल जिसे पालकर आप तगड़ा फायदा उठा सकते हैं.रायबरेली: बदलते समय के साथ अब किसान खेती के साथ–साथ पशुपालन में भी हाथ आजमा रहे हैं. खासतौर पर बकरी पालन का काम किसानों के लिए अच्छा मुनाफा देने वाला साबित हो रहा है. अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौनसी नस्ल है जिन्हें पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह बकरी किसानों के लिए निवेश के लिहाज से किसी बैंक एफडी से कम नहीं है.

ब्लैक बंगाल बकरी की खासियतरायबरेली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां बेहद अच्छी नस्ल की मानी जाती हैं और इसका पालन करने से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह नस्ल पहले मुख्य रूप से बिहार और पश्चिम बंगाल में पाई जाती थी, लेकिन अब देश के विभिन्न हिस्सों में इन बकरियों का पालन किया जाने लगा है.

डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि ब्लैक बंगाल बकरी की पहचान इसकी काली त्वचा और फर से होती है, हालांकि कुछ बकरियां भूरे, सफेद या ग्रे रंग की भी हो सकती हैं. यह बकरी आकार में छोटी होती है, लेकिन इसका शरीर मजबूत और कसा हुआ होता है. इस नस्ल के सींग छोटे और पैर भी छोटे होते हैं. बकरे का वजन लगभग 18 से 20 किलोग्राम और मादा बकरी का वजन 15 से 18 किलोग्राम तक होता है. यह नस्ल कम खर्च में पालन की जा सकती है और दो साल में तीन बार बच्चे देती है.

Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 16, 2025, 17:04 ISThomeagriculture₹1200 किलो बिकता है मीट, बकरी की ये नस्ल देती हैं बैंक FD से भी ज्यादा रिटर्न

Source link