Uttar Pradesh

गन्ने की खेती से करनी है लाखों की कमाई, तो यहां दिया जा रहा है फ्री में प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के किसान अब गन्ने की खेती से मालामाल हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिक प्रदेश भर के करीब 43000 किसानों को आधुनिक तकनीक से गन्ने की खेती करने के बारे में प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा. प्रशिक्षण लेने के बाद किसान गन्ने की खेती से कम लागत में ज्यादा आमदनी ले पाएंगे.

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के प्रसार अधिकारी डॉ. संजीव पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को आधुनिक तरीके से गन्ने की खेती करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण 2 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और मुजफ्फरनगर में बने गन्ना शोध परिषद के केंद्रों पर भी दिया जाएगा. डॉ संजीव पाठक ने बताया कि प्रदेश भर के 43 जिलों के किसान यह प्रशिक्षण निशुल्क लेंगे. सप्ताह के सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दिए जाने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण में शाहजहांपुर गन्ना शोध परिषद में 100, कुशीनगर में 100 और मुजफ्फरनगर केंद्र पर 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

गन्ना शोध परिषद के प्रसार अधिकारी डॉ संजीव पाठक ने बताया कि जो किसान यह प्रशिक्षण लेना चाहते हैं. वह संबंधित गन्ना विकास समिति से संपर्क कर सकते हैं या ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक या फिर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसानों द्वारा कराए गए इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर नंबर आने पर उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण का पूरा खर्च गन्ना विकास विभाग वहन करेगा.

गन्ना विकास विभाग अपने खर्चे से दिलाएगा प्रशिक्षण

डॉ. संजीव पाठक ने बताया कि इस एकदिवसीय प्रशिक्षण के लिए सप्ताह के सोमवार, मंगलवार और बुधवार के दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान गन्ना विकास विभाग अपने खर्चे से किसानों को प्रशिक्षण स्थल तक लेकर आएगा. प्रशिक्षण के दौरान किसानों को भोजन और नाश्ते की व्यवस्था गन्ना शोध परिषद की ओर से की जाएगी.

किसानों को फार्म विजिट भी कराया जाएगाडॉ. संजीव पाठक ने बताया कि किसानों को प्रशिक्षण के बाद फॉर्म विजिट भी कराई जाएगी. उनको बताया जाएगा कि किस तरीके से कम लागत में गन्ने से अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है. इसके अलावा किसानों को यह भी बताया जाएगा कि गन्ना बेचने की बजाय अगर गन्ने से प्रोडक्ट बनाकर बेचे जाएं तो किसान कई गुना ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 13:54 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand records ‘severe’ air pollution after Diwali; Dehradun AQI hits 261 despite mitigation efforts
Top StoriesOct 21, 2025

उत्तराखंड में दिवाली के बाद ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड, देहरादून में AQI 261 के पार हुआ।

उत्तराखंड की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, जिसके कारण देवभूमि की राजधानी देहरादून में मंगलवार…

JD Vance visits Israel: Hamas will be 'obliterated' if it doesn't cooperate
WorldnewsOct 21, 2025

जेडी वैंस ने इज़राइल का दौरा किया: हामास को सहयोग नहीं करने पर ‘नष्ट’ कर दिया जाएगा

न्यूयॉर्क, 14 अगस्त: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने मंगलवार को हामास को चेतावनी दी है, जब उन्होंने नए…

authorimg
Uttar PradeshOct 21, 2025

किसानों के लिए खुशखबरी…, यूपी में कृषि यंत्रों पर 50% सब्सिडी, 29 अक्टूबर तक करें आवेदन, पाएं सरकारी योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है. सरकार किसानों को आधुनिक कृषि…

Scroll to Top