Last Updated:August 04, 2025, 16:04 ISTTrench Method Farming : प्रगतिशील किसानों के लिए खेती हमेशा से लाभकारी रही है. ये किसान भी खेती के तरीके में थोड़ी हेरफेर करके खूब पैसे पीट रहा है. अब दूसरे किसान भी उससे सीख रहे हैं. आप भी सीख सकते हैं.मुरादाबाद. वो किसान है, आसमान में धान बो सकता है…आसमान में धान तो नहीं, लेकिन ये किसान जमीन पर कुछ ऐसा बो रहा है, जो किसी भी किस्मत बदल सकता है. प्रगतिशील किसानों के लिए खेती हमेशा से फायदे का सौदा रही है. किसान भाई अगर थोड़ा सा दिमाग लगाएं तो उनकी जमीन सोना उगलेगी. मुरादाबाद का एक किसान यही कर रहा है. खेती के तरीके में थोड़ा हेरफेर किया और आज खूब पैसे पीट रहा है. किसान अंकुर त्यागी की खेती का तरीका दूसरों से अलग है. वो ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती कर रहे हैं. इस विधि की मदद से उसी गन्ने के खेत में हल्दी भी लगा रखी है, जिससे एक साथ दो फसलों की पैदावार से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है. दूसरे किसानों के लिए भी वह प्रेरणा बने हुए हैं.
इसके क्या-क्या फायदे
किसान अंकुर त्यागी बताते हैं कि आज के टाइम में गन्ने की खेती करने के लिए ट्रेंच विधि बहुत जरूरी हो गई है. अब मजदूरों की कमी होती जा रही है. इसलिए मशीनरी का प्रयोग करना बहुत जरूरी है. ट्रेंच विधि से अब हम 5 फीट की दूरी पर गन्ना बो देते हैं. दो लाइन होती हैं. छोटे वाले ट्रैक्टर से इसकी निराई गुड़ाई कर देते हैं. गुल भी इसे ही चढ़ जाती है. इसमे लेबर चार्ज भी बच रहा है. ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती करने में बीच में जो जगह बच जाती है, उसमें हमने सुगंध वैरायटी की ऑर्गेनिक हल्दी लगा दी है.
रखना होगा इसका ध्यान
ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती करने में बीच में खाली पड़ी जगह में उड़द और मूंग सहित दलहनी फसलें भी लगाई जा सकती हैं. गन्ने के बीच ऑर्गेनिक हल्दी की खेती के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अंकुर बताते हैं कि इसमें मैंने वर्मी कंपोस्ट और जीवामृत का प्रयोग किया है. इससे लागत भी बहुत कम आई है और मुनाफा भी बहुत अच्छा मिल रहा है. एक साथ दो फसल में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. मुझे भी बहुत अच्छा मुनाफा हो रहा है.Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :August 04, 2025, 16:04 ISThomeagricultureगन्ने के खेत में हल्दी…जिस किसान के पास थोड़ा भी दिमाग, वही करेगा ऐसा