glowing skin tips: रोज सुबह उठने के बाद चेहरा साफ तो सब करते हैं, लेकिन परमानेंट ग्लो सभी को नहीं मिल पाता. अब ऐसा क्या किया जाए कि सुबह चेहरा धोते ही आपकी स्किन ग्लो करने लगे. क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है? दरअसल, इस बात का त्वचा पर बहुत फर्क पड़ता है कि आप सुबह उठते ही चेहरे को साफ करने के लिए क्या तरीका अपना रहे हैं.
इस खबर में हम आपके लिए’फिटकरी के पानी’ के फायदे लेकर आए हैं. त्वचा के लिए फिटकरी के ढेरों फायदे हैं, खासतौर पर अगर आप फिटकरी के पानी से चेहरे को साफ करती हैं, तो चेहरा बेदाग और चमकदार होने के साथ ही जवां-जवां नजर आएगा. बस आपको इसे तैयार करने की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए, चलिए नीचे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
फिटकरी पानी को ऐसे करें तैयार
सामान
आपको एक ब्लॉक फिटकरी लेना है.
अब एक बड़ा बाउल पानी लेना है.
उसमें 5 ड्रॉप टी-ट्री ऑयल डालें.
इस तरह करें इस्तेमाल
फिटकरी के ब्लॉक को पानी में 2 घंटे तक डिप करके रखेंत
फिर इसमें टी-ट्री ऑयल मिक्स करें.
इसके बाद इस पानी में सादा पानी भी मिलाएं.
फिर सुबह उठने के तुरंत बाद इससे चेहरे को साफ करें.
इन बातों का रखें ख्याल
अगर त्वचा सेंसिटिव है तो चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
जिन लोगों की ड्राई स्किन है वे हफ्ते में केवल एक बार ही फिटकरी के पानी से चेहरा धोएं.
जिन लोगों की स्किन बहुत ऑयली है वे हफ्ते में 3 बार चेहरे को इस पानी से वॉश करें.
फिटकरी पानी से चेहरा धोने के लाभ- Benefits of washing face with alum water
फिटकरी के पानी में पाया जाने वाला विटामिन-सी चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या काफी हद तक कम कर देता है.
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के चलते फिटकरी त्वचा की सूजन को भी कम करती है.
चेहरे पर मौजूद पिंपल और सूजन को हटाने में भी फिटकरी का पानी काम आता है.
स्किन टैनिंग की समस्या में भी फिटकरी का पानी फायदेमंद साबित हो सकता है.
फिटकरी का पानी त्वचा का अतिरिक्त ऑयल भी कंट्रोल करता है.
फिटकरी के पानी से स्किन पर ग्लो आता है.
Weight Loss tips: अगर पूरी शिद्दत से फॉलो करेंगे ये 5 टिप्स तो जरूर घटने लगेगा वजन, पेट की चर्बी भी होगी गायब
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Drone drops 12 kg heroin near Amritsar amid rise in cross-border smuggling
“Suspects who were supposed to retrieve the consignment have been identified, and raids are being conducted to nab…

