Glowing skin tips: अगर आप एक चमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण, अत्याधिक पसीना, खराब खानपान और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण लोगों को त्वचा संबंधी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं, स्किन प्रॉब्लम्स में सबसे ज्यादा पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां और झाइयां आम हो चुकी हैं. इसके कारण चेहरा बेरंग लगने लगता है.
स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा की देखभाल के जरिए त्वचा संबंधी इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. रात के समय घर पर बने कुछ फेस पैक लगाने से अपनी खूबसूरत और निखरी त्वचा वापस पाई जा सकती है. नीचे जानिए उनके बारे में…
चेहरे को खूबसूरत बनाने वाले फेस पैक (face beautifying face pack)
1. एलोवेरा और ग्लिसरीन
इस फेस मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन मिला लें.
फिर इसको अपने चेहरे पर लगाएं.
अब 20 मिनट तक सुखाने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
एलोवेरा में मौजूद एलोइन तत्व नॉनटॉक्सिक हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करता है, जिससे त्वचा निखरती है.
यह भी देखेंः- VIDEO: आपको कई बीमारियों से बचाती है तुलसी, 1 मिनट में जानिए इसके शानदार फायदे
2. बादाम का फेस पैक
इसके लिए 4-5 बादाम को दूध में रात के समय भिगोकर रख दें.
सुबह उठकर बादाम को छील लें और इसका पेस्ट सुबह अपने चेहरे पर लगाएं.
रात के समय में इस फेस पैक की पतली लेयर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं.
फिर सुबह उठकर चेहरे को धो लें.
बादाम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के टॉक्सिन्स को दूर कर स्किन को निखारते हैं.
3. ओट्स और शहद
ओट्स और शहद को मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.
फिर रात को साने से पहले इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
पूरी रात इसे ऐसे ही रहने दें, सुबह उठकर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
यह फेस मास्क त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ ही स्किन को डैमेज होने से भी बचाता है.
4. टमाटर और नींबू
इस फेस मास्क को बनाने के लिए टमाटर को पीस लें.
अब इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिला लें.
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
20 मिनट तक सुखाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
नींबू टैनिंग को दूर कर स्किन को निखारता है.
अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप हफ्ते में तीन बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- Makeup tips: मेकअप के बाद चेहरे पर आ जाते हैं कील-मुंहासे तो करें ये काम, मिल जाएगा छुटकारा, खिल उठेगा चेहरा
WATCH LIVE TV
Suspended MP doctor emerges as mastermind in inter-state fake currency racket busted in Maharashtra
BHOPAL: A suspended government doctor has emerged as the alleged mastermind behind an inter-state Fake Indian Currency Notes…

