Health

Glowing Skin in diwali Festive know here Pulses Face Pack For Glowing Skin brmp | Glowing Skin in diwali Festival: दिवाली से पहले चेहरे पर चाहिए शानदार निखार तो लगाएं ये चीज, खिल उठेगी स्किन



नई दिल्लीः Glowing Skin in diwali Festival: त्योहारों (Festival) का मौसम शुरू हो चुका है. कल यानी गुरुवार के दिन दिवाली है. उसके सम्पन्न होते ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो जाएंगी.  ऐसे में घर की साज-सजावट जितनी जरूरी होती है. उतना ही जरूरी महसूस होता है खुद की सुंदरता (Beauty) को निखारना, लेकिन कई बार त्योहार पर तमाम जरूरतों के चलते बहुत सी महिलाएं चाहकर भी ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाती हैं, ऐसे में आप घर पर रहकर भी चेहरे का निखार वापस ला सकती हैं. 

इसके लिए आपको दालों की मदद लेनी पड़ेगी. बेहद कम लागत में केवल इन दालों (Pulses) की मदद से अपनी सुंदरता को निखार सकती हैं. आइये जानते हैं कि चेहरे पर निखार लाने के लिए किन दालों का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.

1. मसूर दाल फेस पैक का उपयोग

चार चम्मच लाल मसूर दाल और चार बादाम को आधे कप दूध में रात भर के लिए भिगो दें. 
अगले दिन दाल और बादाम को एक साथ ब्लेंडर में डाल कर बारीक पीस लें. 
इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें.
बीस मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद धोने से पहले पांच मिनट तक चेहरे की मसाज करें.
फिर सादे पानी से चेहरा धो लें.
फायदा- लाल मसूर की दाल का फेस पैक चेहरे पर इस्तेमाल करने से स्किन में निखार आता है, जिससे स्किन ग्लो करती है. इसके साथ ही डेड स्किन से निजात मिलती है और स्किन कोमल बनती है. 

यह भी पढ़ेंः- Happy Diwali 2021: दिवाली पर भेजें ये हेल्थ वाली Wishes, देखें लेटेस्ट मैसेज और फोटो संदेश

2. चना दाल फेस पैक का उपयोग

आप दो-तीन बड़े चम्मच चना दाल को रात भर के लिए पानी में भिगो दें. 
सुबह भीगी हुई दाल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. 
इसके बाद इसमें दो चम्मच दही, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच  शहद मिक्स कर लें. 
इन सबको आपस में अच्छी तरह से मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें.
पंद्रह मिनट के लिए लगा रहने दें. 
इसके बाद सर्कुलेशन मोशन में पांच मिनट मसाज करके सादे पानी से धो लें.
फायदा- चना दाल भी आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को ऑयल फ्री बनाने, एक्ने, पिग्मेंटेशन और ब्लैक हेड्स से निजात दिलाने में मदद करेगी. इ

3. मूंग दाल फेस पैक का उपयोग

आप आधा कप मूंग दाल को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें. 
सुबह इसको धोकर इसको मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें. 
फिर इस दाल के पेस्ट में एक चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. 
फिर तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला कर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. 
इसको पंद्रह मिनट के लिए लगा रहने दें फिर पांच मिनट मसाज करके साफ पानी से धो लें.
फायदा- मूंग दाल के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार तो आता ही है साथ ही एक्ने, डार्क सर्कल्स, टैनिंग और सन बर्न जैसी दिक्कतों से भी निजात मिलती है.

यह भी पढ़ेंः- नमक की जगह खाने में डालें ये 4 चीजें, हाई ब्लड प्रेशर हो जाएगा कंट्रोल

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Seven dead, 16 injured as passenger train collides with goods train in Chhattisgarh
Top StoriesNov 4, 2025

छत्तीसगढ़ में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के टकराने से सात लोगों की मौत, १६ घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के तहत एक घटना में कम से…

Scroll to Top