ग्लियोमा कैंसर के लक्षण | glioma tumor symptoms | ब्रेन ट्यूमर के लक्षण | kelley glioma cancer

admin

ग्लियोमा कैंसर के लक्षण | glioma tumor symptoms | ब्रेन ट्यूमर के लक्षण | kelley glioma cancer



वेब सीरीज वॉकिंग डेड से पॉपुलर हुई केली मैक की 33 साल की उम्र में निधन हो गया. केली मैक को एक दुर्लभ बीमारी थी, इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस की मौत हुई है.  केली मैक के परिवार ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के निधन की खबर दी है. दरअसल एक्ट्रेस को ग्लियोमा नाम की बीमारी थी. इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस की इतनी कम उम्र में मौत हो गई. 
इस बीमारी से हुई एक्ट्रेस की मौतखबरों के अनुसार एक्ट्रेस केली मैक को ग्लियोमा था जो कि ग्लियोमा एक तरह का ब्रेन ट्यूमर होता है, जो कि शुरुआत में धीरे-धीरे रीढ़ की हड्डी में फैलता है और फिर दिमाग तक पहुंच जाता है. इस बीमारी में मरीज की हड्डियों में काफी दर्द होता है वहीं लेटने और बैठने में भी दिक्कत आती है. 
क्या है ग्लियोमा ट्यूमर मायो क्लिनिक के अनुसार ग्लियोमा कोशिकाओं की ग्रोथ है जो कि दिमाग या रीढ़ की हड्डी से शुरू होती है. ग्लियोमा कोशिकाएं सेंट्रल नवर्स सिस्टम के आसपास घिरी हुई होती है वहीं यह ग्रोथ सेल्स  तंत्रिका  तंत्र को काम करने में मदद करती है. जैसे जैसे ग्लियोमा बढ़ता है कोशिकाओं का ग्रुप बनता है जिसे ट्यूमर कहा जाता है. यह ट्यूमर रीढ़ की हड्डी या फिर दिमाग पर दवाब डालता है. ग्लियोमा कई प्रकार होता है. कुछ धीरे-धीरे बढ़ते हैं लेकिन वह कैंसर नहीं होते हैं. वहीं कुछ ट्यूमर कैंसर वाले होते हैं. कैंसर ट्यूमर दिमाग के ऊत्तकों पर आक्रमण कर सकते हैं. 
ग्लियोमा ट्यूमर के लक्षणसिरदर्द ग्लियोमा ट्यूमर होने पर सिरदर्द की समस्या होती है. सुबह के समय सबसे ज्यादा सिरदर्द होता है. 
मतली और उल्टी ग्लियोमा ट्यूमर होने पर मतली और उल्टी की समस्या होती है. लगतार उल्टी और मतली जैसा महसूस होना ग्लियोमा ट्यूमर का संकेत हो कता है. इसे नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं. 
भ्रम होना ग्लियोमा ट्यूमर होने पर भ्रम की समस्या हो सकती है. 
फोकस में कमी ग्लियोमा ट्यूमर की वजह से फोकस में कमी आ सकती है जैसे सोचने और जानकारी को समझने में दिक्कत. 
धुंधला दिखना ग्लियोमा ट्यूमर होने पर धुंधला दिख सकता है. इसके अलावा डबल विजन की भी समस्या हो सकती है. इस संकेत को नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं. 
बोलने में दिक्कत दिमाग में ट्यूमर होने पर बोलने में दिक्कत आती है. शब्द का उच्चारण सही से नहीं होता है. 
इसे भी पढ़ें:  ब्रेन ट्यूमर का रिस्क कम कर सकते हैं ये खास फूड्स, शरीर में नहीं बनने देते खराब सेल्स!
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत और स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link