Glenn maxwell Double Hundred: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में ‘ग्लेन मैक्सवेल’ नाम का एक ऐसा तूफान आया, जिसने अफगानिस्तान की टीम को तहस-नहस करके रख दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट महज 91 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. ग्लेन मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए संभवत: अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. ग्लेन मैक्सवेल की पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.
अफगानिस्तान को तहस-नहस करके गरजे खूंखार मैक्सवेलअफगानिस्तान को तहस-नहस करने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए में चर्चा की है. ग्लेन मैक्सवेल ने लंगड़ाते हुए संभवत: अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से असंभव सी जीत को छीन लिया है. ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद अपनी पारी के बारे में कहा, ‘आज फील्डिंग करते समय बहुत गर्मी थी. मैंने गर्मी में ज्यादा एक्सरसाइज नहीं की थी. आज गर्मी मुझ पर हावी हो गई. मैं अपने पैरों पर खड़े होकर क्रीज पर रुकना चाहता था. फिर भी मैंने अपने शॉट्स खेलने की कोशिश की.’
Opposition highlights unemployment under NDA rule, questions truth behind empowerment claim
“It is true that NH and other networks of roads have been made widely available and electricity reached…

